TRENDING TAGS :
Ram Mandir: एकेटीयू और पुनर्वास विवि में 22 को छुट्टी, पुनर्वास विवि में शोध समिति गठित
Ram Mandir: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर 22 जनवरी को सभी संबद्ध कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में भी इस अवसर पर छुट्टी घोषित कर दी गयी है।
Ram Mandir: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर 22 जनवरी को सभी संबद्ध कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में भी इस अवसर पर छुट्टी घोषित कर दी गयी है।
एकेटीयू में 22 जनवरी को छुट्टी
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की कुलसचिव रीना सिंह ने सभी संबद्ध कॉलेजों में अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को मनाने के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है। इस आदेश पत्र के अनुसार 22 जनवरी को एकेटीयू से संबद्ध सभी संस्थानों में छुट्टी रहेगी।
पुनर्वास विवि में 22 जनवरी रहेगा अवकाश
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में भी प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के तहत 22 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
पुनर्वास विवि में विभागीय शोध समिति गठित
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग के अधीन चल रहे प्रबंधशास्त्र विभाग की नई विभागीय शोध समिति का गठन शनिवार को कर दिया गया है। हालांकि इसमें ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है। पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह ने इस संदर्भ में एक आदेश जारी किया है। कुलसचिव रोहित सिंह ने बताया कि विभागाध्यक्ष डॉ. पंचाली सिंह को प्रबंधशास्त्र विभाग की नई शोध समिति का संयोजक बनाया गया है।
प्रबंधशास्त्र विभाग के डॉ. नागेंद्र यादव और डॉ. अनु को भी नई विभागीय शोध समिति में के रुप में सदस्य नियुक्त किया गया है। जबकि बाह्य विशेषज्ञ के तौर पर सीएसजीएम विश्वविद्यालय कानपुर के प्रोफेसर सुधांशु पांडिया और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. राम मिलन यादव को भी इस शोध समिति में रखा गया है।