Lucknow News | Language University | Lecture | भाषा विवि में व्याख्यान का हुआ आयोजन, वक्ता ने सुनाई विजुअली इंपेयर्ड लोगों की कहानियां | Lucknow News: भाषा विवि में व्याख्यान का हुआ आयोजन, वक्ता ने सुनाई विजुअली इंपेयर्ड लोगों की कहानियां | News Track in Hindi
×

Lucknow News: भाषा विवि में व्याख्यान का हुआ आयोजन, वक्ता ने सुनाई विजुअली इंपेयर्ड लोगों की कहानियां

Lucknow News: मुख्य वक्ता जॉर्ज अब्राहम ने अपने जीवन की कहानी को बहुत ही रोमांचक ढंग से बताई। विजुअली इंपेयर्ड लोगों के प्रेरणा देने वाली रंगीन कहानियां सुनाईं। उन्होंने कहा कि ब्लाइंड लोग भी ज़िंदगी में लुत्फ उठाते हैं।

Abhishek Mishra
Published on: 23 Oct 2024 2:00 PM
Lucknow News: भाषा विवि में व्याख्यान का हुआ आयोजन, वक्ता ने सुनाई विजुअली इंपेयर्ड लोगों की कहानियां
X

Lucknow News: ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में "इंक्लूसिव सोसाइटीज: ब्रेकिंग बेरियर्स फॉर द विजुअली इंपेयर्ड" विषय पर व्याख्यान का अयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में स्कोर फाउंडेशन के फाउंडर और सीईओ जॉर्ज अब्राहम, स्कोर की कम्युनिकेशन कंसल्टेंट श्रुति पुष्करण व नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के वाइस प्रसिडेंट अमृता दुबे उपस्थित रहीं।


व्याख्यान का हुआ आयोजन

भाषा विवि स्थित अटल सभागार में बुधवार को कुलपति प्रो. एन.बी सिंह के मार्गदर्शन में व्याख्यान आयोजित हुआ। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य वक्ता जॉर्ज अब्राहम ने अपने जीवन की कहानी को बहुत ही रोमांचक ढंग से बताई। विजुअली इंपेयर्ड लोगों के प्रेरणा देने वाली रंगीन कहानियां सुनाईं। उन्होंने कहा कि ब्लाइंड लोग भी ज़िंदगी में लुत्फ उठाते हैं। साथ ही उन्होंने फाइव डी के बारे में बताते हुए सभी को बहुत ही प्रोत्साहित किया और उनका नज़रिया और भी बेहतर करने का प्रयास किया।


डॉ. मुशीर अहमद ने किया कार्यक्रम का समन्वयन

व्याख्यान में आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुशीर अहमद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. मुशीर अहमद व संचालन डॉ. दुआ नकवी द्वारा किया गया। व्याख्यान में मुख्य रुप से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग के डीन डॉ. सय्यद हैदर अली, डॉ. तबस्सुम, शिक्षक व विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story