TRENDING TAGS :
Lucknow News : विधानसभा सत्र से पहले विधानमंडल की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Lucknow News : विधानसभा सत्र से पहले विधानमंडल की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चतुर्मुखी विकास करने, प्रदेश की जो भी योजनाएं हैं उन्हें गति देने समेत सभी विषयों पर बिंदुवार चर्चा हुई।
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार (16 दिसंबर, 2024) से शुरू हो रहा है। इसे लेकर बीजेपी विधानमंडल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के विधायक भी शामिल हुए। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को विशेष टिप्स दिए हैं।
विधानमंडल दल की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी विधानमंडल की बैठक होती है। कल से विधानसभा का शीतकालीन सत्र हो रहा है। सरकार चाहती है कि विपक्ष अपनी रचनात्मक भूमिका को निभाएं।
वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चतुर्मुखी विकास करने, प्रदेश की जो भी योजनाएं हैं उन्हें गति देने समेत सभी विषयों पर बिंदुवार चर्चा हुई। विपक्ष अपना काम करेगा, हमारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश को विकास और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नंबर एक पर लाना है। कांग्रेस द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने पर उन्होंने कहा कि यह विपक्ष का अपना काम है। हमारी जिम्मेदारी प्रदेश को नंबर एक पर लाना है, वो सब हम करके भी दिखा रहे हैं। जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है।