TRENDING TAGS :
Lucknow News: मैरिज लॉन में घुसा तेंदुआ, बरात में मची अफरा-तफरी, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा
Lucknow News: रहमान खेड़ा क्षेत्र के बुद्धेश्वर के एमएम मैरिज लॉन में विवाह समारोह चल रहा था। तभी दीपक नाम के एक बाराती ने लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखकर चीखना शुरू कर दिया।
lucknow news
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के रहमान खेड़ा क्षेत्र के बुद्धेश्वर में बुधवार रात विवाह समारोह के दौरान एक मैरिज लॉन में अचानक एक तेंदुआ घुसा गया। जिसके बाद मैरिज लॉन में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गयी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा। तेंदुए को पकड़ने के दौरान वन विभाग का एक अधिकारी भी घायल हो गया। वहीं एक बाराती को भी चोटें आयी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रहमान खेड़ा क्षेत्र के बुद्धेश्वर के एमएम मैरिज लॉन में विवाह समारोह चल रहा था। तभी दीपक नाम के एक बाराती ने लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखकर चीखना शुरू कर दिया। उसने घबराहट में अपनी जान बचाने के लिए भवन की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लॉन में तेंदुए के घुसने की जानकारी होने के बाद विवाह समारोह में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों ने खुद को लॉन में बने भवन के कमरे में बंद कर लिया।
आनन-फानन में तेंदुए के होने की जानकारी लॉन के मालिक रहमान को दी गयी। जिसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया। वन विभाग की टीम में मलिहाबाद रेंज में तैनात दारोगा मुकद्दर अली भी शामिल थे। मुकद्दर अली जब दूसरी मंजिल पर मौजूद तेंदुए को पकड़ने के लिए पहुंचे तो उसने हमला कर दिया। जिससे दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद टीम में शामिल अन्य कर्मियों ने फायर करके तेंदुए को वहां से भगाया। डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडेय ने बताया कि वन विभाग की टीम ने लॉन में पहुंचे तेंदुए को पकड़ लिया है। वन विभाग की टीम ने देर रात तक तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। काफी कड़ी मशक्कत के बाद अंततः तेंदुए को पकड़ लिया गया।