Lucknow: CM योगी के सुरक्षाकर्मी के घर पर गिरी बिजली! पूरे घर की उड़ी वायरिंग, पानी की टंकी हुई ब्लास्ट, दूसरे घर में गिरा दीवार का प्लास्टर

Lucknow News: लखनऊ के रहने वाले सीएम योगी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी के घर पर बिजली गिरी। इस घटना से उनके घर पर काफी नुकसान हुआ। बताया जाता है कि घटना से उनके घर की पूरी बिजली की वायरिंग तबाह हो गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 10 April 2025 9:02 PM IST
Lucknow News
X

Lightning struck CM Yogi Adityanath security guard house 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह तेज आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश हुई। ऐसे में शहर के कई स्थानों पर पेड़ों के टूटने के साथ सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिला। इसी बीच लखनऊ स्थित पारा थाना क्षेत्र के रहने वाले सीएम योगी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी के घर पर बिजली गिरी। इस घटना से उनके घर पर काफी नुकसान हुआ। बताया जाता है कि घटना से उनके घर की पूरी बिजली की वायरिंग तबाह हो गई। इतना ही नहीं, बिजली से चलने वाले सभी उपकरण तबाह हो गए। हालांकि, उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी लखनऊ जिलाधिकारी को दी गई है।

बिजली गिरने से फटी पानी की टंकी, पाइप लाइन हुई ध्वस्त

सीएम योगी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उनका घर पर थाना क्षेत्र में बना हुआ है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार सुबह भीषण बारिश के साथ तेज बिजली गिरी। सुबह घर पर वे अपने परिवार के साथ थे। इसी दौरान उन्हें तेज बिजली गिरने की आवाज आई। शुरू में लगा कि यह बिजली पास में कहीं पर गिरी होगी लेकिन तभी उनके घर की लाइट चली गई और बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद हो गए। उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें पानी की जरूरत पड़ी लेकिन टोटी से पानी नहीं आया। छत पर जाकर देखा तो पानी की चखनाचूर हालत में बिखरी हुई थी। इतना ही नहीं, पूरे घर से जुड़े पानी की पाइप लाइन भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई।

मां को लगा करंट, पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी को दी घटना की सूचना

पीड़ित सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उनके घर पर गिरने वाली बिजली इतनी भायांक थी कि घर की सारी पानी की पाइप लाइन के अलावा बिजली की लाइन भी पूरी तरह से जल गई। इतना ही नहीं, उनके घर के दीवारों का प्लास्टर टूटकर घर के भीतर और पड़ोस के घर में जाकर गिरा। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन लाखों का नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को लेकर लखनऊ जिलाधिकारी को जानकारी दे दी गई है।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story