×

Lucknow News: लखनऊ में मंदिर व मस्जिद बीच में खुल रही शराब की दुकान, विरोध में उतरे लोग, बोले- 'समाज का माहौल बिगड़ेगा'

Lucknow News: स्थानीय निवासी राजेंद्र ने कहा कि चौराहे पर जिस लोकेशन पर शराब की दुकान खुल रही है, वहां टैक्सी स्टैंड है। यहां से इलाके की बहू-बेटियां टैक्सी लेकर आती जाती हैं। बच्चों के स्कूल आने जाने का पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट है। इस स्थान पर शराब की दुकान खुलने से समाज का माहौल बिगड़ेगा।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 April 2025 5:09 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में मंदिर व मस्जिद बीच में खुल रही शराब की दुकान, विरोध में उतरे लोग, बोले- समाज का माहौल बिगड़ेगा
X

शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन (फोटो: न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शराब की नई दुकानों के खुलने के साथ ही लोगों का विरोध भी शुरू हो गया है। इसी विरोध का एक नजारा लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में देखने को मिला था। अब ऐसा ही कुछ शनिवार को लखनऊ के हुसैनगंज स्थित उदयगंज चौराहे पर मंदिर व मस्जिद के बीच में खुल रही नई शराब की दुकान का विरोध में देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने नई शराब की दुकान खुलने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी लोग नारेबाजी करते रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस व्यक्ति ने ट्रस्ट की जमीन को किराए से लिया है, उसने वह अब शराब कारोबारी को दे दिया, जो कि नियम के खिलाफ है। नई दुकान का आवंटन दूसरी जगह का हुआ है, मगर अवैध तरीके से चौराहे पर खोली जा रही है।


स्थानीय लोग बोले- 'समाज का माहौल बिगड़ेगा'

स्थानीय निवासी राजेंद्र ने कहा कि चौराहे पर जिस लोकेशन पर शराब की दुकान खुल रही है, वहां टैक्सी स्टैंड है। यहां से इलाके की बहू-बेटियां टैक्सी लेकर आती जाती हैं। बच्चों के स्कूल आने जाने का पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट है। इस स्थान पर शराब की दुकान खुलने से समाज का माहौल बिगड़ेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब समाज और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है। इस दुकान से 50 हजार की आबादी प्रभावित होगी। कोई भी सभ्य समाज का व्यक्ति यह नहीं चाहता कि उसके घर के बगल में शराब की दुकान हो। इससे समाज पर दुष्प्रभाव पड़ता है।


मंदिर और मस्जिद के बीच में खुल रही शराब की दुकान

पड़ोस की रहने वाली ख़लीकुन निशा ने कहा कि हम लोग अपने क्षेत्र में शराब के दुकान का विरोध कर रहे हैं। हर आदमी अपना व्यापार करता है, हमें उसे मतलब नहीं है। बस हमारे घर के पास शराब की दुकान न खुले। उन्होंने कहा कि इसी लोकेशन के 50 कदम पर एक मस्जिद है। 70 कदम पर मंदिर है। दोनों के बीच में शराब का ठेका खोला जा रहा। जबकि ठेके की लोकेशन क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के नजदीक पास हुआ है। इस लोकेशन पर दुकान खुली तो शराबी अभद्रता करेंगे। ऑटो-टैक्सी ड्राइवर भी शराब के नशे में धुत रहेंगे , जिससे महिला अपराध का ग्राफ बढ़ जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपनी बहू बेटियों को शराब की दुकान के पास सामान लेने नहीं भेजेगा और इससे व्यापार भी प्रभावित होगा।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story