×

UP News: शराब के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, अब देर तक खुलेंगी दुकानें

UP News: अब यूपी में शराब की दुकानें रात दस बजे की जगह 11 बजे बंद होगीं। यानि की शराब पीने वाले लोगों को एक घंटे ज्यादा का वक्त मिलेगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 15 Dec 2024 4:54 PM IST (Updated on: 15 Dec 2024 5:00 PM IST)
up news
X

यूपी में क्रिसमस, नये साल पर रात 11बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें(सोशल मीडिया)

UP News: उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करने के समय में बदलाव किया है। अब यूपी में शराब की दुकानें रात दस बजे की जगह 11 बजे बंद होगीं। यानि की शराब पीने वाले लोगों को एक घंटे ज्यादा का वक्त मिलेगा। हालांकि यह सुविधा दिसंबर माह में केवल तीन दिन के लिए ही मिलेगी। 24, 25 और 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी।

उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने क्रिसमस और नव वर्ष के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। आबकारी विभाग ने यह फैसला शराब के शौकीनों की सुविधा और राजस्व बढ़ाने के मद्देनजर लिया गया है। इस बावत सभी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब-बीयर और देशी शराब की दुकानें प्रातःकाल 10 से 11 बजे रात तक खुली रहेंगी।

आम दिनों में शराब की दुकानें प्रातःकाल 10 से रात 10 बजे तक ही खुलती हैं। आबकारी आयुक्त सैंथिल पांडियन सी ने सभी जनपदों में इस बावत पत्र भेज दिया है। अब जिलाधिकारी के माध्यम से इस बाबत सूचना संबंधित को भेजी जाएगी। इसके बाद इसकी सूचना सभी शराब-बीयर और देशी शराब की दुकान के दुकानदारों को आबकारी इंस्पेक्टर के माध्यम से भेजी जाएगी।

न्यू ईयर 2024 पर यूपी में बिकी थी 700 करोड़ की शराब

साल 2024 की शुरूआत के जश्न में उत्तर प्रदेश के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। बीते साल 30 और 31 दिसंबर 2023 को यूपी में 700 करोड़ रुपए की शराब बिकी थीं। जबकि सामान्य दिनों में 150 से 170 करोड़ रुपए की ही शराब और बीयर बिकती है। वहीं अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां इन दो दिनों के बंदर 30 करोड़ की शराब बिकी थी। इस साल की ही तरह पिछले साल भी सरकार ने क्रिसमस और नव वर्ष पर शराब की दुकानों को एक घंटे अतिरिक्त खोलने की अनुमति दी थी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story