TRENDING TAGS :
Lucknow University: एलएलबी की परीक्षाएं 22 मई से शुरु, इन 30 केंद्रों पर होगी परीक्षा
Lucknow University: परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध पांच जिलों के 21 कॉलेजों में एलएलबी तीन वर्षीय या एलएलबी इंटीग्रेटेड कार्यक्रम संचालित है। परीक्षा के लिए कुल 20 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही 11 नोडल सेंटर बनाए गए हैं।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर परीक्षा-2024 के तहत एलएलबी तीन वर्षीय एनईपी व ओल्ड रेगुलर, एग्जेपटेड और बैक पेपर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके साथ ही एलएलबी तीन वर्षीय और इंटीग्रेटेड के लिए परीक्षा केंद्र भी तय कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
22 मई से होंगी परीक्षाएं
एलयू में सम सेमेस्टर की परीक्षा शुरु हो गई हैं। इसे देखते हुए एलएलबी तीन वर्षीय, बीकॉम ऑनर्स और एलएलबी ऑनर्स के लिए परीक्षा समय सारिणी घोषित कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि एलएलबी तीन वर्षीय एनईपी व ओल्ड रेगुलर, एग्जेपटेड और बैक पेपर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। तीन वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 24 मई से 10 जून तक आयोजित होंगी। वहीं चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 22 से आठ जून, छठवें सेमेस्टर की परीक्षा 24 से सात जून तक होंगी। एलएलबी पुराने व नए कोर्स के दूसरे, चौथे, छठवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा 22 मई से 12 जून तक होंगी। वहीं बीकॉम ऑनर्स की परीक्षाएं 22 से 18 जून के बीच आयोजित की जाएगी।
इन 30 केंद्रों पर होगी परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से सम सेमेस्टर परीक्षा के अंतर्गत एलएलबी की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। एलयू के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध पांच जिलों के 41 कॉलेजों में एलएलबी तीन वर्षीय या एलएलबी इंटीग्रेटेड कार्यक्रम संचालित है। परीक्षा के लिए कुल 30 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही 11 नोडल सेंटर बनाए गए हैं। लखनऊ के कुछ कॉलेजों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिनमें लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय, केकेसी, दुर्गा शिक्षा निकेतन, डीएसएन महिला, डीएवी, यूनिटी डिग्री कॉलेज, रेडिएंट कॉलेज ऑफ लॉ, मां वैष्णो देवी, नर्वदेश्वर लॉ, सेंट मदर टेरेसा, लखनऊ लॉ, शिया पीजी, गोयल इंस्टीट्यूट और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर लॉ कॉलेज शामिल हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय को इन सभी कॉलेजों के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है।