×

Lucknow News: लखनऊ में शमशान घाट की जमीन पर कब्जे का मामला आया सामने, नगर निगम कार्यालय पर स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

Lucknow News: लखनऊ में भूमाफियाओं द्वारा श्मशान घाट की जमीन कब्जे को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने महापौर के नाम एक शिकायत पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 March 2025 7:42 PM IST
Lucknow News
X

local people created a ruckus at Lucknow Municipal Corporation office in protest against occupation of cremation ground land

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में भूमाफियाओं की ओर से जमीन कब्जे से जुड़े लगातार बढ़ रहे मामलों पर न ही नगर निगम संज्ञान लेता हुआ नजर आ रहा है और न ही शासन व प्रशासन स्तर पर कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के गणेशपुर स्थित शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड से सामने आया। जहां भूमाफियाओं द्वारा श्मशान घाट की जमीन कब्जे को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने महापौर के नाम एक शिकायत पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

100 साल से शमशान घाट की जमीन पर परिवार के लोग करते आ रहे अंतिम संस्कार

नगर निगम कार्यालय पर पहुंचे लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि जस शमशान घाट की जमीन पर बीते 100 सालों से आसपास रहने वाले परिवारों के लोग अंतिम संस्कार करते चले आ रहे हैं। बावजूद इसके कुछ भूमाफियाओं के विरोध के चलते शमशान घाट की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को गलत ढंग से रोक दिया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि शमशान घाट की भूमि पर हिन्दू रीति रिवाज से लंबे समय से दाह संस्कार होता आ रहा है। इस भूमि पर कई लोगों की पक्की समाधियां तक बनी हैं, जो वर्षों पुरानी हैं और अब कब्जा करके हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है।

भूमाफियाओं के दबाव में शमशान घाट की भूमि का विरोध कर रहे लोग

लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूमाफियाओं की ओर से शमशान घाट की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है, जिसके चलते कुछ स्थानीय लोग भी भूमाफियाओं से मिलीभगत करके इस भूमि का विरोध कर रहे हैं। विरोध कर रहे कुछ स्थानीय लोगों के मकान भी भूमाफियाओं की मिलीभगत के चलते ही बने हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों की शिकासित मिलने के बाद इस मामले पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story