TRENDING TAGS :
Lok Dal Big Statement: इतिहास को बेवजह घसीटा जा रहा, औरंगजेब-बाबर दोनों नहीं चाहते थे सनातन खत्म हो
Lok Dal Big Statement: उन्होंने कहा है कि बाबर और औरंगजेब को बेवजह घसीटा जा रहा है और ये दोनों कभी नहीं चाहते थे कि सनातन धर्म खत्म हो जाए।
Lok Dal News (Image From Social Media)
Lucknow News: औरंगजेब और बाबर पर हाल ही में चल रहे सियासी बयानों को लेकर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बाबर और औरंगजेब को बेवजह घसीटा जा रहा है और ये दोनों कभी नहीं चाहते थे कि सनातन धर्म खत्म हो जाए।
इतिहास से जुड़े नामों का लगातार जिक्र
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि राजनीति में आए दिन इतिहास से जुड़े किसी न किसी व्यक्तित्व का नाम लिया जाता रहेगा। चाहे वह क्रूर मुग़ल शासक औरंगजेब हो या फिर अकबर, सरकार इन व्यक्तित्वों को निशाना बनाने के लिए उनका जिक्र करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी ऐसे नाम सामने आ सकते हैं, जिनका राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इतिहास से जड़ें जोड़ी जाएंगी।
बीजेपी की राजनीति पर उठाया सवाल
चौधरी सुनील सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आज़ाद हुए 76 साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन बीजेपी का राजनीतिक आधार अभी भी जाति और धर्म पर आधारित है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में, जब दुनिया तकनीकी विकास में आगे बढ़ रही है, भारत में भारतीय जनता पार्टीयों जाति-धर्म की राजनीति से बाहर नहीं निकल पाई है।
बीजेपी सत्ता की महत्वाकांक्षा
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बीजेपी की राजनीति सिर्फ़ और सिर्फ़ सत्ता हासिल करने तक सीमित रह गई है। अपनी सत्ता की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए बीजेपी और उसके नेता किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, चाहे वह जाति और धर्म की भावनाओं का दोहन करना हो।
जाति और धर्म की राजनीति
चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि जबकि दुनिया के अन्य देशों में तकनीकी विकास हो रहा है। भारत में जाति और धर्म की राजनीति की चाशनी में डूबा हुआ है। यह स्थिति देश की आम जनता के लिए बहुत ही चिंताजनक है, क्योंकि वे चाहकर भी इस चंगुल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।