×

Lucknow News: लखनऊ में आयुर्वेद डॉक्टर के घर में LPG सिलेंडर में आग लगने से मचा हड़कंप, समय रहते पाया गया काबू

Lucknow News: डॉक्टर के घर में गुरुवार सुबह किचन में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर से उठती आग की लपटों को देखकर घर में चीख पुकार मच गई। सिलेंडर के ब्लास्ट होने के डर से पूरा परिवार घर के बाहर आ गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 Jan 2025 1:08 PM IST
LPG Gas Cylinder Blast Fire Break Out In Ayurveda Doctor House in Lucknow
X

LPG Gas Cylinder Blast Fire Break Out In Ayurveda Doctor House in Lucknow

Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ के कैसरबाग में रहने वाले आयुर्वेद के डॉक्टर के घर में गुरुवार सुबह किचन में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर से उठती आग की लपटों को देखकर घर में चीख पुकार मच गई। सिलेंडर के ब्लास्ट होने के डर से पूरा परिवार घर के बाहर आ गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गैस चूल्हे पर काढ़ा बनाटर समय सिलेंडर हुआ लीक

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में कैसरबाग स्थित लालबाग खंडारी बाजार निवासी डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता आयुर्वेद के डॉक्टर हैं। गुरूवार सुबह वे अपने 94 वर्षीय बुजुर्ग पिता बीएल गुप्ता के लिए पत्नी से कहकर काढ़ा बनवा रहे थे। अचानक गैस लीक होने के चलते आग ने सिलेंडर को पकड़ लिया और जलने लगा। पत्नी सोनिका ने सिलेंडर में आग लगते की शोर मचाया, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई।

ब्लास्ट होने के डर से घर के बाहर निकले लोग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू

सिलेंडर में तेजी से बढ़ती आग को देखकर सभी घबरा गए। सिलेंडर के ब्लास्ट होने के डर से सभी घर के बाहर आ गए। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि आग से किचन का सामान जल गया। डॉक्टर ने बताया कि समय से पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा होने से रोक लिया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story