TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University: एलयू ने तोड़ा पिछला प्लेसमेंट रिकॉर्ड, इंजीनियरिंग छात्र को मिला 26 लाख का पैकेज

Lucknow University: क्वाड्रंट की ओर से कार्तिक को 26 लाख प्रति वर्ष का पैकेज दिया गया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि कार्तिक की इस उपलब्धि ने न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बना है।

Abhishek Mishra
Published on: 1 Jun 2024 6:00 PM IST
Lucknow University: एलयू ने तोड़ा पिछला प्लेसमेंट रिकॉर्ड, इंजीनियरिंग छात्र को मिला 26 लाख का पैकेज
X

LU student gets Placement: लखनऊ विश्वविद्यालय के एक छात्र का चयन जर्मनी की आईटी कंपनी में हुआ है। जिसके लिए छात्र को 26 लाख प्रतिवर्ष पैकेज ऑफर किया गया है। इसके साथ एलयू ने पिछले वर्ष के अधिक पैकेज के प्लेसमेंट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार राय एवं अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के. सिंह ने छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कार्तिक को मिला 26 लाख प्रति वर्ष का पैकेज

एलयू के अभियांत्रिकी संकाय से बी.टेक ईसीई की पढ़ाई करने वाले कार्तिक गुप्ता का जर्मन बेस्ड आई टी कंपनी क्वाड्रंट में चयन हुआ है। क्वाड्रंट की ओर से कार्तिक को 26 लाख प्रति वर्ष का पैकेज दिया गया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि कार्तिक की इस उपलब्धि ने न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बना है। यह सफलता दर्शाती है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें और अपने कौशल को निरंतर विकसित करते रहें।

क्वाड्रंट में ही कार्तिक ने की इंटर्नशिप

अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के. सिंह ने कहा कि कार्तिक की इस उपलब्धि से यह स्पष्ट होता है कि यदि हम अपने लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान रहते हैं, तो ऊंचाइयों को छूना संभव है। प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कार्तिक ने जर्मनी बेस्ड एआई कंपैटिबल सर्च इंजन कंपनी क्वाड्रंट द्वारा आयोजित असेसमेंट टेस्ट और टेक्निकल इंटरव्यू को उत्तीर्ण किया। जिसके बाद वह सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर 26 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयनित हुए। कार्तिक ने इससे पहले क्वाड्रंट कंपनी मे छः महीने की सॉफ्टवेयर डेवलपर इंटर्न के पद पर पर इंटर्नशिप भी की। जिसमे कंपनी द्वारा उन्हें 1.25 लाख प्रति माह का पैकेज दिया गया था|

पिछले वर्ष दो छात्रों को मिला 23.61 लाख का पैकेज

कार्तिक के प्लेसमेंट सत्र 2023-2024 का सर्वाधिक पैकेज का प्लेसमेंट रहा है। इससे पहले सत्र 2022-2023 का अधिकतम पैकेज 23.61 लाख रुपये प्रतिवर्ष रहा था। जानकारी के मुताबिक 2022-23 में मोनिका यादव एवं अंकित कुमार का ओएनजीसी में सर्वाधिक पैकेज 23.61 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ था।



\
Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story