×

Lucknow University: एलयू तैयार करेगा वेटरनरी डॉक्टर, जानवरों का खुलेगा अस्पताल

Lucknow University: कृषि संकाय के साथ पशु पक्षियों के डॉक्टर तैयार करने की भी पढ़ाई एलयू से तीसरे परिसर में शुरू होगी। काफी समय में प्रशासन तृतीय परिसर के लिए जमीन की खोज में लगा हुआ था।

Abhishek Mishra
Published on: 6 Aug 2024 8:45 AM IST
Lucknow University: एलयू तैयार करेगा वेटरनरी डॉक्टर, जानवरों का खुलेगा अस्पताल
X

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय पशु पक्षियों के डॉक्टर तैयार करने के लिए वेटरनरी की पढ़ाई शुरू करने की योजना बना रहा है। सरोजनीनगर के पीपरसंड गांव में शुरू होने वाले तृतीय परिसर में इसकी पढ़ाई शुरू होगी। इसके मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ जानवरों के लिए एक अस्पताल भी खोला जाएगा। जहां पशु पक्षियों का इलाज हो सकेगा।

वेटरनरी डॉक्टर तैयार करेगा एलयू

एलयू का ओल्ड कैंपस बादशाहबाग जबकि दूसरा परिसर जानकीपुरम में स्थित है। दूसरे परिसर में कृषि संकाय खोलने की योजना थी। लेकिन जमीन की कमी के कारण ऐसा संभव नहीं हुआ। जिससे अब कृषि संकाय तीसरे परिसर में खुलने जा रहा है। कृषि संकाय के साथ पशु पक्षियों के डॉक्टर तैयार करने की भी पढ़ाई एलयू से तीसरे परिसर में शुरू होगी। काफी समय में प्रशासन तृतीय परिसर के लिए जमीन की खोज में लगा हुआ था। अब शहर के सरोजनीनगर स्थित पिपरसंड गांव में जमीन मिलने से रास्ता साफ हो गया है। काफी बड़ी जगह होने के कारण कृषि संकाय खोलने के अलावा यहां वेटरनरी की पढ़ाई भी शुरू करने की तैयारी है। कृषि के साथ ही वेटरनरी की पढ़ाई शुरू होने पर आय के स्रोत बढ़ जाएंगे।

पशु पक्षियों का अस्पताल खुलेगा

वेटरनरी की पढ़ाई शुरू करने के लिए अस्पताल खोलना भी जरूरी होता है। ऐसे में विवि में पशु-पक्षियों के लिए एक अस्पताल भी खुलेगा। सीधे तौर पर इसका फायदा क्षेत्रवासियों को मिलेगा। इस अस्पताल में पशु-पक्षियों को उपचार मिलेगा तो वहीं शोध को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को पशु पक्षियों की चिकित्सा के बारे में जानने का अच्छा मौका मिलेगा।

परिसर के लिए जमीन चिन्हित

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के अनुसार सरोजनीनगर क्षेत्र में तीसरे परिसर के लिए भूमि चिह्नित की जा चुकी है। इस परिसर में कृषि के साथ ही वेटरनरी की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इससे यहां पशु-पक्षियों के चिकित्सक भी तैयार हो सकेंगे।










Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story