TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Acid Attack: एसिड पीड़िता के हौसले बुलंद! बोली डरने वाली नहीं हूं...

Lucknow Acid Attack: पीड़ित छात्रा का कहना है कि मैं किसी के डराने या धमकाने से डरने वाली नहीं हूं। लोगों की खराब नजरों का सामना करके दोगुनी हिम्मत से अपने भविष्य को संवारने के लिए कदम आगे बढ़ाउंगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 July 2024 12:51 PM IST (Updated on: 5 July 2024 1:00 PM IST)
Lucknow Acid Attack
X

एसिड पीड़िता का केजीएमयू में चल रहा इलाज (Pic: Social Media)

Lucknow Acid Attack: लखनऊ में एसिड पीड़िता ने आरोपी युवक का मोबाइल नंबर ब्लॉक किया तो आरोपी ने सिम बदलकर छात्रा को परेशान करना शुरु कर दिया। छात्रा ने उसके छह नंबर ब्लॉक कर दिए। आरोपी ने इसी बात से नाराज होकर छात्रा और उसके मौसेर भाई पर एसिड से हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी अभिषेक वर्मा को मुठभेड़ में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पीड़ित छात्रा के भाई का दोस्त है।

पीड़िता बोली फिर से शुरू करुंगी कॉलेज

पीड़ित छात्रा का लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा है। इस बीच पीड़िता का बयान सामने आया है। छात्रा का कहना है कि मैं किसी के डराने या धमकाने से डरने वाली नहीं हूं। लोगों की खराब नजरों का सामना करके दोगुनी हिम्मत से अपने भविष्य को संवारने के लिए कदम आगे बढ़ाउंगी। छात्रा ने कहा कि जख्मों में दर्द बहुत है। हालात जो भी हों, पर मैं कभी हार नहीं मान सकती। पीड़िता ने कहा कि वह सही होकर दोबारा कॉलेज शुरू करेगी।

बिटिया का पूरा चेहरा जल गया: पीड़िता की मां

पीड़ित छात्रा की मां ने रोते हुए कहा कि बिटिया के कभी एक मुहांसा हो जाता था तो वह डॉक्टर के पास पहुंच जाती थी। आज उसका पूरा चेहरा ही जल गया है। बिटिया को यह नहीं बताया है कि उसका चेहरा ज्यादा जल गया है। वहीं, छात्रा की बुआ और पिता कहते हैं कि बिटिया अपने चेहरे का बहुत ध्यान रखती थी। धूप में निकलने से पहले संसक्रीम लगाती थी और कपड़े से चेहरा ढकती थी। इसलिए हमने उससे मोबाइल ले लिया है। वह बार-बार कह रही है कि मोबाइल दे दीजिए। मुझे मेरे दोस्तों से बात करनी है। डर है कि अगर हम मोबाइल दे देंगे तो उसे सदमा लग सकता है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story