TRENDING TAGS :
Lucknow News: मंकी पॉक्स की आहट से लखनऊ सतर्क, इन अस्पतालों में रिजर्व किए गए बेड
Lucknow News: मंकी पॉक्स के मरीजों के लिए तीन अस्पतालों में दस-दस बेड़ रिजर्व कर दिए गए हैं। जिससे अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने पर ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े।
Lucknow News: अफ्रीकी देशों में मंकी पॉक्स का प्रकोप काफी देखने मिल रहा है। यहां के कई शहर इसकी चपेट में हैं, और मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में भले ही अभी तक कोई मंकी पॉक्स का केस सामने नहीं आया है। लेकिन केंद्र सरकार अफ्रीकी देशों की इस हालत को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं। राज्य सरकारें भी इस पर ठोस कदम उठा रही हैं। राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में मंकी पॉक्स के मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की लिए बेड़ रिजर्व कर लिए गए हैं।
अस्पतालों में रिजर्व किए गए बेड़
लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल और कैसरबाग स्थित बलरामपुर अस्पताल में मंकी पॉक्स के मरीजों के लिए दस-दस बेड़ रिजर्व कर दिए गए हैं। जिससे अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने पर ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही अन्य अस्पतालों ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
केजीएमयू को बनाया गया नोडल सेंटर
राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को मंकी पॉक्स के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है। संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए सबसे पहले केजीएमयू लाया जाएगा। वहीं इस बीमारी की चपेट में आने वाले मरीजों को भी उपचार के लिए संस्थान में ले जाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंकी पॉक्स से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।