×

Lucknow News: 'ज्वेलरी खरीदकर घर जा रही महिला को लूट करने के लिए मार डाला', बीकेटी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया खुलासा

Lucknow News: लखनऊ में बीते 3 दिन पहले बीकेटी थाना क्षेत्र में मिलिनियम स्कूल के पास सागौन के बाग में एक महिला का शव बरामद होने के मामले में बुधवार को तेजबहादुर उर्फ तेजा नाम के शातिर अभियुक्त को रिंग रोड सर्विस लेन मामपुर तिराहा कट के पास से गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 March 2025 8:32 PM IST
Lucknow News
X

Bakshi Ka Talab police station arrested vicious accused who robbed woman of her jewellery and murdered her

Lucknow News: लखनऊ में बीते 3 दिन पहले बीकेटी थाना क्षेत्र में मिलिनियम स्कूल के पास सागौन के बाग में एक महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को खुलासा करते हुए तेजबहादुर उर्फ तेजा नाम के शातिर अभियुक्त को रिंग रोड सर्विस लेन मामपुर तिराहा कट के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि ये सारी घटना लूट की वजह से हुई थी। गिरफ्तार अभियुक्त ने महिला से ज्वेलरी लूटने का प्रयास किया था, उस दौरान जब महिला ने विरोध किया तो अभियुक्त ने महिला को मार डाला।

महिला के भतीजे ने दर्ज कराया था मुकदमा, पुलिस ने खुलासे के लिए लगाई थीं कई टीमें

इंस्पेक्टर बीकेटी ने बताया कि महिला का शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में मृतका के भतीजे मेवालाल ने महिला के शव की पहचान करते हुए अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या किए जाने को लेकर तहरीर देते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए थाना स्थानीय की पुलिस टीम, क्राइम ब्रांच व क्राइम और सर्विलांस टीम का गठन किया।

ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करते देखने के बाद अभियुक्त ने लूट का बनाया था मन

पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से हुई पूछताछ में इस सारी घटना का खुलासा हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि उसने मृतका को सर्राफा मार्केट बीकेटी में बीते 6 मार्च को ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करते हुए देखा था, तब ही अभियुक्त ने महिला से खरीदी गई ज्वेलरी को लूटने का मन बना लिया। अभियुक्त ने बताया कि महिला के घर के रास्ते में पड़ने वाले बाग के पास अभियुक्त महिला से ज्वेलरी छीनने लगा तो महिला विरोध करने लगी। इसी बीच अभियुक्त ने महिला को जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया और ज्वेलरी लूट कर फरार हो गया।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story