×

Lucknow Biotech Park: लखनऊ बायोटेक पार्क में वेटिकन सोना ऐग्रोटैक लैब का हुआ उद्घाटन

Biotech Park, Lucknow: लखनऊ स्थित बायोटेक पार्क में वेटिकन सोना एग्रोटेक प्रा. लि. के लैब का उद्घाटन किया गया। हमारे देश व प्रदेश के पर्यावरण एवं किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये इस लैब की शुरुआत हुई।

Vertika Sonakia
Published on: 16 May 2023 6:04 PM IST
Lucknow Biotech Park: लखनऊ बायोटेक पार्क में वेटिकन सोना ऐग्रोटैक लैब का हुआ उद्घाटन
X
वेटिकन सोना लैब एग्रोटेक पार्क लखनऊ का उद्धघाटन

Biotech Park, Lucknow: शहर को 3 जुलाई 2002 को लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित 89वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी की उपस्थिति में बायोटेक सिटी घोषित किया गया था। वन ट्रिलियन इकॉनामी बनाने के लक्ष्य में जुटी राज्य सरकार ने इसके लिए लखनऊ स्थित बायोटेक पार्क को नई सुविधाओं और संसाधनों से लैस कराने का पिछले वर्ष फैसला लिया। सरकार का मानना है कि इस बायोटेक पार्क विस्तार से लगभग राज्य के 10,000 युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

बायोटेक पार्क में वेटिकन सोना ऐग्रोटेक लैब का उद्घाटन

लखनऊ स्थित बायोटेक पार्क में वेटिकन सोना एग्रोटेक प्रा. लि. के लैब का उद्घाटन किया गया। लैब के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० मुख्यमंत्री उ. प्र. के सलाहकार डॉ० जी० एन० सिंह थे। डॉ जी एन सिंह द्वारा इस बायोटेक पार्क में वेटिकन सोना ऐग्रोटेक लैब का उद्घाटन किया गया।

प्रदेश के किसान और पर्यावरण को आर्थिक रूप से करेंगे मजबूत

केन्द्र एवं राज्य सरकार पर्यावरण एवं किसानों व युवाओं के रोजगार के लिये हमेशा प्रयासरत कदम उठाती है ताकि हमारा देश हमारा राज्य एवं हमारे युवा खुशहाल रहें। इसी कड़ी में वेटिकन सोना एग्रोटेक प्रा. लि. अहम् कदम उत्तर प्रदेश के लिये उठाया है ताकि हमारे देश व प्रदेश के पर्यावरण एवं किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये वेटिकन सोना एग्रोटेक प्रा. लि. लम्बे समय से वैज्ञानिक पद्यति के द्वारा ( टिश्यू कल्चर ) सागौन, चन्दन, केला, बांस, फूल एवं आर्नामेंटल को लेकर देश ही नही विदेशों में भी अपने कार्य कुशलता के दम पर अपना छाप छोड़ा है।

वेटिकन सोना प्राजेक्ट

वेटिकन सोना एग्रोटेक प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश सिंह राठौर ने बताया कि हम जिस पद्यति से पौधे तैयार करते हैं उसका अपने देश में ही नहीं विदेशों में भी बड़ी तादात में मांग है। आज प्रदेश में पर्यावरण, रोजगार, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में वेटिकन सोना एग्रोटेक प्रा. लि. कदम से कदम मिलाकर काम करेगी।

कार्यक्रम में मौजूद लोग

बायोटेक पार्क के इस शुभ घडी में डॉ जी० एन० सिंह सलाहकार मा0 मुख्यमंत्री उ0 प्र0, हुमा मुस्तफा संयुक्त निदेशक व सी.ई.ओ. बायोटेक पार्क, डॉ० रत्नेश सिंह, अरूण कुमार पाण्डेय, मनीश सक्सेना, सर्वेश जायसवाल इत्यादि कई टिश्यू कल्चर वैज्ञानिक भी मौजूद रहे।



Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story