×

Lucknow Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँज उठा लखनऊ, पलासियो मॉल के बाहर हुई देर रात जमकर फायरिंग

Lucknow Crime: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित पलासियो मॉल में कल रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दबंगों के साथ हुए विवाद के बाद हुई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 28 Dec 2024 7:05 PM IST (Updated on: 28 Dec 2024 8:29 PM IST)
Lucknow Police arrest three criminals
X

Lucknow Police arrest three criminals (Photo: Lucknow Police)

Lucknow Crime: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित पलासियो मॉल में कल रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दबंगों के साथ हुए विवाद के बाद हुई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लखनऊ के डीसीपी साउथ ने बताया कि यह घटना देर रात ढाई बजे के आसपास हुई, जब कुछ लोग पलासियो मॉल में अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए मॉल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। मॉल के गार्ड ने उन्हें रोका, लेकिन इस पर आरोपियों ने गार्ड और मॉल कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में, आरोपियों ने हवा में गोलियां चलाईं और घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुये संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने यह भी बताया कि बाकी आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

अपराधियों के हौसले बुलंद

राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले इन दिनों बुलंद हो गए हैं। अपराधों की बढ़ती घटनाओं ने शहरवासियों को भयभीत कर दिया है। चाहे वह दिन हो या रात, अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में बढ़ते लूट और हत्या जैसे अपराधों ने प्रशासन की चूक को उजागर किया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की कमी और सुरक्षा व्यवस्था में खामियों के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इससे नागरिकों में असुरक्षा का माहौल पैदा हो रहा है, और उन्हें लगता है कि अपराधियों पर कोई प्रभावी अंकुश नहीं है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story