×

Lucknow Crime: कठौता झील के पास शव मिलने के मामले में हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow Crime : चिनहट थानाक्षेत्र स्थित कठौता झील के पास बुधवार की सुबह मिले फरीद अनवर (43) की शव के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चिनहट थाने में तहरीर दी है।

Santosh Tiwari
Published on: 14 Nov 2024 1:17 PM IST
Lucknow Crime: कठौता झील के पास शव मिलने के मामले में हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
X

Lucknow Crime : चिनहट थानाक्षेत्र स्थित कठौता झील के पास बुधवार की सुबह मिले फरीद अनवर (43) की शव के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चिनहट थाने में तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर किसी ने शव को कठौता झील में फेंक दिया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष भरत पाठक ने कहा कि पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस लगातार परिजनों से संपर्क में है। अभी परिवार पोस्टमार्टम के लिए गया हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

घर से दवा लेने के लिए निकला था

मूलरूप से इंद्रानगर निवासी मृतक फरीद अनवर पुत्र स्व. मो. अब्दुल रफीद का लोहिया अस्पताल से इलाज चल रहा था। वह मंगलवार को घर से दवा लेने के लिए निकला था लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रात को फोन किया तो उसने थोड़ी देर में वापस लौटने की बात कही। काफी देर बाद भी जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने पुनः फोन किया। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

सुबह चिनहट पुलिस ने परिवार को बताया कि उसका शव कठौता झील के पास मिला है इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मृतक के गले पर कसने के निशान थे और उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आईं थी। उसकी बाइक भी थोड़ी ही दूर पर खड़ी थी। ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने उसकी हत्या कर शव फेंका है। इसी आधार पर पुलिस से शिकायत की गई है।

अपने स्तर से पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

चिनहट थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से सूचना प्राप्त हुई है। इसके आधार पर सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा रही है। कल फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए थे। अब यह देखा जा रहा है कि मृतक अस्पताल दवा लेने आया था। कठौता झील तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के आधार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story