Lucknow Crime: कलयुगी बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता को उतारा था मौत के घाट, हथौड़े से की थी हत्या, गिरफ्तार

Lucknow Crime: दुबग्गा थानाक्षेत्र के मौरा खेड़ा शिव सिटी में पुजारी राम शरण शुक्ला (70) उर्फ हरी शरण महाराज की हत्या उनके बेटे जय शंकर शुक्ला ने ही की थी।

Santosh Tiwari
Published on: 6 Nov 2024 1:16 PM GMT
Lucknow Crime: कलयुगी बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता को उतारा था मौत के घाट, हथौड़े से की थी हत्या, गिरफ्तार
X

Lucknow Crime: दुबग्गा थानाक्षेत्र के मौरा खेड़ा शिव सिटी में पुजारी राम शरण शुक्ला (70) उर्फ हरी शरण महाराज की हत्या उनके बेटे जय शंकर शुक्ला ने ही की थी। इस बात का खुलासा दुबग्गा पुलिस ने किया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या के पीछे घरेलू जमीन के विवाद की बात सामने आई है।

खुद ही हत्या कर फैला दी लूट की अफवाह

जांच में सामने आया कि आरोपी ने खुद ही अपने पिता की हत्या कर दी। फिर बदमाशों द्वारा लूट के बाद हत्या कर देने की अफवाह फैला दी। हालांकि, जांच में लूट और चोरी के साक्ष्य नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की। पुलिस को शक था कि किसी करीबी ने ही हत्या को अंजाम दिया है। स्थानीय पुलिस और सर्विलांस सेल ने मामले की तफ्तीश शुरू की। जांच में घटना जयशंकर के द्वारा ही किए जाने के साक्ष्य मिले।

इसके बाद पुलिस ने बुधवार को सआदतगंज कोतवाली क्षेत्र के वजीरबाग निवासी आरोपी जयशंकर शुक्ला पुत्र राम शरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वजीरबाग में रहता था। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपने भाइयों के बीच हुए संपत्ति के बंटवारे से नाराज था। पूर्व में कई बार उसने दोबारा बंटवारा किए जाने की मांग भी की थी। मांग पूरी न होती देख उसने पिता को मौत के घाट उतार दिया। यह खुलासा दुबग्गा पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम ने मिलकर किया है।

यह थी वारदात

रविवार की रात दुबग्गा थानाक्षेत्र के मौरा खेड़ा शिव सिटी में पुजारी राम शरण की उनके घर में ही पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। घर के पास ही दूसरे मकान में उनकी बेटी रागिनी और पत्नी उर्मिला रहती थी। शाम को जब दोनों खाना लेकर पिता के पास पहुंची तो वह खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए थे। इसके बाद बेटी और पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुजारी को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटों के निशान देखे गए। मृतक के बेटे उमाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराएं बढ़ा कर केस दर्ज किया।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story