×

Lucknow News: लखनऊ गोल्फ लीग 2025 का आगाज: प्रतियोगिता में 12 टीमें लेंगी भाग, 10 लाख रुपए मिलेगा पुरस्कार

लखनऊ गोल्फ क्लब में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने लखनऊ गोल्फ लीग 2025 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया।

Virat Sharma
Published on: 9 Feb 2025 8:03 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo- Social Media

Lucknow News: लखनऊ गोल्फ क्लब में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने लखनऊ गोल्फ लीग 2025 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रिटायर्ड आईपीएस डॉ. सुभाष चंद्रा, कैप्टन आरएस नंदा और सचिव रजनीश सेठी भी मौजूद रहे। बता दें कि लखनऊ गोल्फ लीग का यह बहुप्रतीक्षित वार्षिक आयोजन 12 टीमों के बीच होगा। जिसमें 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। इसके अलावा, प्रमुख प्रायोजकों अडानी समूह, वीआई बिजनेस, एपीएस सिक्यूरिटस प्राइवेट लिमिटेड, एमजी मोटर्स, डीबीएस बैंक, एजेबी फाइन ज्वेल्स और पायनियर मोंटेसरी स्कूल को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया।

आज खेले गए मुकाबले और खेल के नए प्रारूप से बढ़ी प्रतिस्पर्धा

वहीं आज खेले गए दो मैचों में पहले मुकाबले में अमेजिंग ओरिजिन्स ने मुलिगेटरस को हराया, जबकि दूसरे मैच में फेयरवे टाइगर्स और जीएस एक्सप्रेस के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। खेल के प्रारूप में बदलाव किया गया है। जिसमें सभी 4 खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। क्योंकि एक होल को आधा करने पर भी दूसरे खिलाड़ियों की गेंदें गिनी जाएंगी। इस बदलाव का प्रभाव कुछ मैचों में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। वहीं धर्मेंद्र सिंह और मोहित यादव ने सत्येंद्र कुमार सिंह और कर्नल चिन्मय वर्मा को 9&7 से आसानी से हराया। जबकि बबली नंदा और ध्रुव गोयल ने राजीव दुबे और सुधीर शाह को हराया। अंत में अमेजिंग ओरिजिन ने 3-2 से जीत दर्ज की।

रोमांचक खेल और शानदार संघर्ष

दूसरा मैच और भी रोमांचक रहा जिसमें दोनों टीमों ने 2.5-2.5 अंक साझा किए। फेयरवे टाइगर्स के लिए स्टार खिलाड़ी रहे जेपी सियाल और एएम शेख, जबकि जी एस एक्सप्रेस की टीम ने संदीप कलसी और शिखर सिंह के साथ मिलकर मैच को बराबरी पर ला दिया। आखिरी मैच भी ऑल स्क्वायर पर समाप्त हुआ।

आगे के मैचों में होगा महामुकाबला

प्रत्येक टीम को 5 लीग मैच खेलने को मिलेंगे और प्रत्येक मैच में 5 अंक अर्जित करना महत्वपूर्ण होगा। प्रतियोगिता अभी शुरुआत में है, और 10 फरवरी सोमवार को सुबह 8 बजे से 3 और मैच खेले जाएंगे।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story