TRENDING TAGS :
Lucknow Hatyakand: हिरासत में नहीं खुला अरशद का मुंह, अब PCR की तैयारी, वीडियो में कही बातें भी फर्जी
Lucknow Hatyakand: लखनऊ के नाका हत्याकांड के आरोपी अरशद का मुंह पुलिस पूछताछ में नहीं खुला है।
Lucknow Hatyakand: नाका हत्याकांड के आरोपी अरशद का मुंह पुलिस पूछताछ में नहीं खुला। वह किसी भी सवाल का संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे सका। हर सवाल पर लाग लपेट करता रहा और किसी भी बात का सही जवाब नहीं दे पाया। वहीं, कस्टडी पीरियड पूरा होने के दौरान पुलिस ने अरशद को जेल भेज दिया। अब उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी। वहीं, अरशद के आरोपी पिता बदर का भी अब तक कोई पता नहीं चला है। उसकी तलाश में टीमें जुटी हैं।
लखनऊ में मामा ने वीडियो को बताया फर्जी
गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद अस्मा और अपनी चारों भांजियों का शव लेकर अस्मा के भाई आलम संभल के सराय दरीन चले गए। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पर बातचीत में बताया कि अरशद ने वीडियो में जो भी बातें कही हैं सब मनगढ़ंत हैं। हकीकत में वैसा कुछ भी नहीं था। बता दें कि हत्यारोपी अरशद ने पड़ोसियों द्वारा परिवार को परेशान किए जाने और खुद को धर्म परिवर्तन करने की बात कही थी। मामा आलम ने कहा कि उनकी बहन से अक्सर बातचीत होती थी लेकिन उन्होंने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया कि हम लोग धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं और न ही कभी यह कहा पड़ोसी परेशान करते हैं। अस्मा और उनकी बेटियां यह अक्सर कहा करती थी अरशद और बदर ही उनके साथ बुरा बर्ताव करते हैं। आगरा में पड़ोसियों ने भी यही बातें कही हैं। ऐसे में यह स्पष्ट है कि वीडियो में कही गई सारी बातें बेबुनियाद हैं।
सिर्फ लखनऊ को क्यों चुना इसकी तफ्तीश शुरू
आरोपी और सभी मृतक आगरा के रहने वाले थे। लखनऊ आने से पहले बात अजमेर भी गए थे। वहां से लखनऊ आए और यहीं पूरी वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने घटना के लिए लखनऊ को क्यों चुना अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है। जांच में पता चला कि आरोपी घटना से पहले खम्मन पीर मजार भी गए थे। यहां उन्होंने फोटो भी खींची थी। सीसीटीवी फुटेज में भी यह सारी घटना कैद हुई है। ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है। साथ ही आरोपियों का लखनऊ कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है।
कहीं ब्रेनवाश तो नहीं
घटना के पहले दिन से ही आरोपी अरशद के बयान संदिग्ध हैं। वीडियो और पूछताछ में कही गई बातें दोनों ही अलग हैं। आगरा में पड़ोसियों से पूछताछ में भी वीडियो में कही गई बातों की पुष्टि नहीं हो रही है। ऐसे में आशंका है कि आरोपी अरशद और उसके पिता का ब्रेनवाश तो नहीं किया गया है। हालांकि पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है।