Lucknow Crime: जमीन विवाद, पारिवारिक कलह या फिर लूट के लिए वारदात, पुजारी हत्याकांड की गुत्थी उलझी

Lucknow News: शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस के सामने पारिवारिक कलह और जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। जबकि परिजन लूट के विरोध में हत्या करने के आरोप लगा रहे हैं।

Santosh Tiwari
Published on: 5 Nov 2024 6:52 AM GMT (Updated on: 5 Nov 2024 7:33 AM GMT)
Lucknow Crime: जमीन विवाद, पारिवारिक कलह या फिर लूट के लिए वारदात, पुजारी हत्याकांड की गुत्थी उलझी
X

Lucknow Crime   (photo: social media )

Lucknow Crime: दुबग्गा के मौरा खेड़ा शिव सिटी में रविवार की रात हुई पुजारी हरी शरण महाराज उर्फ राम शरण शुक्ला (75) हत्याकांड की गुत्थी उलझ गई है। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस के सामने पारिवारिक कलह और जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। जबकि परिजन लूट के विरोध में हत्या करने के आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस लूट या चोरी जैसी किसी भी बात से इंकार कर रही है। इस मामले में पुलिस ने पहले मारपीट की शिकायत दर्ज की थी। लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के बेटे उमाशंकर शुक्ला की शिकायत के आधार पर मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाकर केस दर्ज किया गया।

यह थी पूरी वारदात

रविवार की रात दुबग्गा थानाक्षेत्र के मौरा खेड़ा शिव सिटी में पुजारी राम शरण की उनके घर में ही पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। घर के पास ही दूसरे मकान में उनकी बेटी रागिनी और पत्नी उर्मिला रहती थी। शाम को जब दोनों खाना लेकर पिता के पास पहुंची तो वह खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए थे। इसके बाद बेटी और पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुजारी को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटों के निशान देखे गए। मृतक के बेटे उमाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराएं बढ़ाई।

पांच बदमाशों के आने की आशंका, करीबी पर भी शक

परिजनों का कहना है कि देर रात 10 बजे के आसपास करीब 4 से 5 बदमाश पीछे की दीवार कूदकर घर में दाखिल हुए। यहां उन्होंने लूटपाट का प्रयास किया लेकिन जब पिता ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें जान से मार दिया। हालांकि पुलिस लूट की बात से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि लूट नहीं हुई है। सारा सामान, नकदी, मोबाइल भी घर में रखे मिले हैं। ऐसे में लूट के साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं। पुलिस ने पारिवारिक कलह और जमीन विवाद में वारदात किए जाने की आशंका जताई है। फिलहाल, सर्विलांस सेल और सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story