×

Lucknow Hatyakand: मृतकों का पोस्टमार्टम भी नहीं कराने आए परिजन, 5 घंटे चली प्रक्रिया, हुई वीडियोग्राफी

Lucknow News: पांच लोगों के पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम का एक पैनल गठित किया गया था। इस दौरान करीब 5 घंटे तक पूरी प्रक्रिया चली। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

Santosh Tiwari
Published on: 2 Jan 2025 5:46 PM IST
Lucknow Hatyakand: मृतकों का पोस्टमार्टम भी नहीं कराने आए परिजन, 5 घंटे चली प्रक्रिया, हुई वीडियोग्राफी
X

मृतकों का पोस्टमार्टम भी नहीं कराने आए परिजन, 5 घंटे चली प्रक्रिया, हुई वीडियोग्राफी (Newstrack)

Lucknow Hatyakand: नाका के शरनजीत होटल में बाप बेटे द्वारा अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद गुरुवार को उनका पोस्टमार्टम हुआ। पांचों लोगों के पोस्टमार्टम में करीब 5 घंटे लगे। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। वहीं, वारदात के बाद अभी तक आरोपी बदर का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

नहीं पहुंचा कोई अपना

पोस्टमार्टम के दौरान मौके पर मृतकों का कोई भी रिश्तेदार नहीं आया। सिर्फ दूर के एक चाचा रिजवान आए और उनके साथ कुछ और परिचित थे। उन्होंने बातचीत में बताया कि करीब 8 महीने से उनकी और अरशद की कोई बात नहीं हुई। खबरों के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी हुई तो लखनऊ आए हैं।

पैनल ने किया पोस्टमार्टम

पांच लोगों के पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम का एक पैनल गठित किया गया था। इस दौरान करीब 5 घंटे तक पूरी प्रक्रिया चली। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है। आरोपी कहां से कहां गया और पूरा घटनाक्रम क्या रहा यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस पूरी घटना की गहनता से तफ्तीश की जा रही है। साथ ही आगरा की पुलिस को भी जांच में लगाया गया है।

कल हुई थी वारदात

नाका के होटल शरनजीत में पिता और बेटे ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। जेसीपी क्राइम बबलू कुमार ने बताया कि घटना होटल शरनजीत में हुई है। इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर, आगरा का रहने वाला बदर 30 दिसंबर को बेटे अरशद और परिवार के साथ लखनऊ आया था। बदर के साथ उसका पुत्र अरशद, पत्नी अस्मा और चार बेटियां अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9) भी थी। कल देर रात आरोपी बदर ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और चारों बेटियों की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद बदर मौके से फरार हो गया। जबकि उसका बेटा अरशद कमरे में ही बैठा रहा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story