TRENDING TAGS :
Lucknow Ka Mausam: विदाई से पहले मानसून की मंद चाल, लखनऊ में धूप-छांव के बीच बूंदाबांदी संभव
Lucknow Ka Mausam 18 September 2023: मानसून की विदाई करीब है इसलिए प्रदेश के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की संभावना नहीं है। मध्यम से हल्की बरसात जरूर देखने को मिलेगी। लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही लगी है।
Lucknow Ka Mausam 18 September 2023: उत्तर प्रदेश में मानसून सितंबर में मेहरबान रहा। राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में हाल के दिनों में अच्छी बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार से हफ्तेभर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जाहिर किया है। चूंकि, मानसून की विदाई करीब है इसलिए प्रदेश के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की संभावना नहीं है। मध्यम से हल्की बरसात जरूर देखने को मिलेगी।
राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बादलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बादलों की आवाजाही से धूप नदारद रहा जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच आर्द्रता 85 से 90 प्रतिशत के बीच रिकॉर्ड की गई।
लखनऊ में जारी रहेगा धूप-छांव का खेल
राजधानी लखनऊ में सोमवार (18 सितंबर) को एक बार फिर धूप-छांव का खेल जारी रहेगा। दिन भर बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। हाल में हुई बारिश और अब बादल की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। लखनऊ के कुछ हिस्सों के आसमान में बादलों का बसेरा रह सकता है। इस बीच आर्द्रता 75 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 18 सितंबर को शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। आज दिन भर हवा की रफ़्तार में कमी देखी जाएगी। रात आते-आते उमस की अधिकता जरूर परेशान करेगी।
लखनऊ में बूंदाबांदी के आसार
लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो.दानिश ने बताया कि, 'फिलवक्त मानसून का ट्रफ (monsoon trough) अर्थात हवा का कम दबाव वाला क्षेत्र मध्य प्रदेश के करीब है। इस वजह से बुंदेलखंड (Bundelkhand Weather) और पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बरसात के आसार हैं। लखनऊ और आसपास के जिलों में बदली के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। उन्होंने बताया, 18 सितंबर के बाद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ हो जाएगा। तापमान में 2 डिग्री तक की वृद्धि भी दर्ज की जा सकती है।'
18 से 20 सितंबर तक कई जगहों पर बारिशLucknow Ka Mausam 18 September 2023: विदाई से पहले मानसून पड़ा मंद, लखनऊ में धूप-छांव के बीच बूंदाबांदी संभवमौसम विभाग के अनुसार, 18, 19 और 20 सितंबर को यूपी के कुछ जगहों पर बारिश के साथ-साथ बादलों की गर्जना और चमक के साथ बौछार देखी जा सकती है। हालांकि, इस दौरान किसी भी हिस्से के लिए विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं, प्रदेश की कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ा है जो एक बड़ी आबादी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।