TRENDING TAGS :
Lucknow News: रिटायर्ड TSI पति के साथ बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकली थी पत्नी, सड़क हादसे में मौत
Lucknow News: पीजीआई इलाके में बुधवार को बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकले दंपत्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
Lucknow Crime: राजधानी के पीजीआई इलाके में बुधवार को बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकले दंपत्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार को अस्पताल में इलाजरत TSI की पत्नी । मीना सिंह (58) की मौत हो गई। आगामी 9 दिसंबर को उनकी बेटी की शादी थी। वहीं हादसे के बाद से उनके घर में कोहराम मच गया है।
घर में चल रही थी तैयारियां
मूलरूप से वाराणसी के शिवपुर गांव टकटकपुर निवासी राम आसरे सिंह मार्च में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह मौजूदा समय में परिवार संग कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन में रह रहे हैं। उनके भाई राणा आर सिंह ने बताया कि भतीजी नेहा की नौ दिसंबर को शादी होनी है। राम आसरे व उनकी पत्नी मीना सिंह (58) बुधवार सुबह 11 बजे बाइक से बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकले थे। वृंदावन सेक्टर- 9 के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। वहीं, स्थानीय लोगों ने भाग रहे कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
शादी की तैयारियां थमी
बृहस्पतिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मीना सिंह की मौत हो गई। इस बात की सूचना जब घर पहुंची तो उनकी बेटी नेहा बदहवास हो गई। रिश्तेदारों ने किसी तरह उसे ढाढस बंधाया। वह बार बार एक ही बात कह रही थी कि मम्मी अगर आज न जाती तो शायद उन्हें कुछ नहीं होता। वहीं, परिजन उसे समझाने का प्रयास करते रहे। इस हादसे के बाद नेहा की शादी की तैयारियां भी थम गई हैं। परिवार के साथ ही मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है।