×

Lucknow Metro News: खो-खो 2025 के विश्व-विजेता भारतीय टीम के नायकों ने लखनऊ मेट्रो में किया यादगार सफर: PM ने दी बधाई, ओलंपिक में शामिल होने की जताई उम्मीद

Lucknow Metro News: भारतीय पुरुष खो-खो टीम के कप्तान प्रदीप वायकर और महिला टीम की खिलाड़ी निर्मला भाटी ने भारतीय खो-खो महासंघ के महासचिव एमएस त्यागी के साथ हजरतगंज से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की।

Virat Sharma
Published on: 24 Feb 2025 5:49 PM IST
Lucknow Metro News
X

Lucknow Metro News (Image From Social Media)

Lucknow Metro News: लखनऊ मेट्रो ने 2025 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय खो-खो टीम के खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया। भारतीय पुरुष खो-खो टीम के कप्तान प्रदीप वायकर और महिला टीम की खिलाड़ी निर्मला भाटी ने भारतीय खो-खो महासंघ के महासचिव एमएस त्यागी के साथ हजरतगंज से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन और लखनऊ मेट्रो की सुविधाओं, स्टेशनों पर बनी कलाकृतियों और स्वच्छता की जमकर तारीफ की।

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने किया ऐतिहासिक जीत का परचम लहराना

गौरतलब है कि भारत ने जनवरी 2025 में आयोजित खो-खो वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। जिसमें भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। यह जीत भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रही, क्योंकि खो-खो को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड कप के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने खो-खो टीम को दी बधाई, ओलंपिक में शामिल होने की उम्मीद जताई

इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खो-खो टीम को बधाई दी और कहा कि खो-खो भारत का पारंपरिक खेल है। जिसे इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने यह भी कहा कि 2036 में होने वाले ओलंपिक में खो-खो को शामिल किए जाने की उम्मीद है, जो इस खेल के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

UPMRC के प्रबंध निदेशक ने मेट्रो की सुविधाओं की दी सराहना

इस विशेष मौक पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि हम बेहद खुश हैं कि भारतीय खो-खो टीम के खिलाड़ी लखनऊ मेट्रो की विश्वस्तरीय सुविधाओं से रूबरू हुए। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन और लखनऊ मेट्रो की साफ-सफाई, आधुनिकता और वास्तुकला ने खिलाड़ियों पर गहरी छाप छोड़ी है। हम भारतीय खो-खो टीम को भविष्य में होने वाले खेलों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story