×

Lucknow News: खुशखबरी!, अब इन क्षेत्रों से जल्द दौड़ेगी मेट्रो, 12 किमी के रूट में होंगे ये 12 स्टेशन

Lucknow Metro Phase - 2: लोकसभा चुनाव के बाद योगी सरकार विकास योजनाओं को गति देने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में मेट्रो के फेज-2 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब पूरब-पश्चिम कॉरिडोर बनाया जाएगा।

Rajnish Verma
Published on: 10 July 2024 7:22 PM IST (Updated on: 10 July 2024 7:33 PM IST)
Lucknow News: खुशखबरी!, अब इन क्षेत्रों से जल्द दौड़ेगी मेट्रो, 12 किमी के रूट में होंगे ये 12 स्टेशन
X

Lucknow News: लोकसभा चुनाव के बाद योगी सरकार विकास योजनाओं को गति देने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में मेट्रो के फेज-2 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब पूरब-पश्चिम कॉरिडोर बनाया जाएगा। बता दें कि योगी सरकार ने इसी साल मार्च में मेट्रो प्रोजेक्ट को फाइनल करके केंद्र सरकार को भेजा था। दिल्ली में नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने बैठक के बाद 9 जुलाई को प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी है।

लखनऊ मेट्रो परियोजना के फेज-2 के तहत चारबाग से वसंतकुज कॉरिडोर के डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। इस मेट्रो रूट की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है। इसके अंतर्गत कुल 12 स्टेशन बनाए जाने की योजना है। इस रूट पर सात भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इस योजना के तहत 6.8 किलोमीटर मेट्रो लाइन भूमिगत होगी, जबकि 4.28 किलोमीटर एलिवेटेड रूट होगा।

एनपीजी की बैठक में हुई चर्चा

नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की बैठक में इस रूट में पड़ने वाले वाटर पाइप लाइन, सीवर लाइन और ट्रांसमिशन लाइन को लेकर भी चर्चा की गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गति शक्ति (पीएमजी) नेशनल मास्टर प्लान पोर्टल का उपयोग किया गया है। मेट्रो को मल्टी मॉडल कनेक्टीविटी, बस स्टैंड और बड़ी इमारतों से जोड़ा जाएगा।


ये है प्रस्तावित कॉरिडोर

लखनऊ मेट्रो फेज - 2 के तहत पूरब-पश्चिम कॉरिडोर को उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज के रूप में काम करेगा। मेट्रो के प्रस्तावित रूट पर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की समय सीमा 23 जून, 2026 रखी गई है, यानी लगभग दो साल में काम पूरा हो जाएगा। इस 11.165 किमी लंबे कॉरिडोर के निर्माण पर लगभग 5,801 करोड़ रुपए खर्च होगा।

ये होंगे प्रस्तावित स्टेशन (Lucknow Metro Station)


- चारबाग (भूमिगत)

- गौतम बुद्ध नगर (भूमिगत)

- अमीनाबाद (भूमिगत)

- पांडेयगंज (भूमिगत)

- सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत)

- मेडिकल चौराहा (भूमिगत)

- चौक (भूमिगत)

- ठाकुरगंज (एलिवेटेड)

- बालागंज (एलिवेटेड)

- सरफराजगंज (एलिवेटेड)

- मूसाबाग (एलिवेटेड)

- वसंत कुंज (एलिवेटेड)


ये प्रमुख स्थान होंगे कनेक्ट (Lucknow Metro Route)

यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने लखनऊ मेट्रो के पूरब-पश्चिम कॉरिडोर मंजूरी दे दी है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। यह प्रोजेक्ट लखनऊ की आबादी के लिहाज से बहुत ही अहम है। इस कॉरिडोर से प्रमुख स्थान- पुराना लखनऊ, अमीनाबाद, चौक जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र भी कनेक्ट हो सकेंगे।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story