TRENDING TAGS :
Lucknow News: स्वच्छता अभियान को जोर दे रहा लखनऊ नगर निगम, 200 सफाई कर्मियों ने मिलकर की 3 हजार किलोमीटर सड़क की सफाई
Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम की ओर से स्वच्छता अभियान को जोर देते हुए शनिवार को शहर में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान 70 मशीनीकृत स्वीपिंग मशीनों के सहारे 3000 किलोमीटर सड़क की सफाई की गई।
Lucknow Municipal Corporation cleaned 3 thousand kilometers of road with 200 sanitation workers in cleanliness campaign
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में नगर निगम की ओर से स्वच्छता अभियान को लगातार जोर देते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को ध्यान दिया जा रहा है। इसी अभियान को जोर देते हुए शनिवार को लखनऊ नगर निगम की ओर से शहर में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान 70 मशीनीकृत स्वीपिंग मशीनों के सहारे 3000 किलोमीटर सड़क की सफाई की गई।
3 हजार किलोमीटर सड़क सफाई के लिए लगे 200 सफाईकर्मी
नगर निगम की ओर से 70 मशीनीकृत स्वीपिंग मशीनों की मदद से लगभग 3000 किलोमीटर सड़क की सफाई की गई। इस अभियान के तहत शहर की सड़कों को धूल-मिट्टी, कचरे और गंदगी से मुक्त करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों एवं मैन्युअल श्रम का संयोजन किया गया। आपको बता दें कि ये सफाई कार्य सुबह और रात्रि पाली में किया गया ताकि न्यूनतम यातायात अवरोध के साथ अधिकतम सफाई सुनिश्चित की जा सके।
जमी गंदगी को साफ करने के लिए हाई-प्रेशर वाटर जेट मशीनों का किया गया उपयोग
इस अभियान के दौरान डिवाइडर और सड़कों पर जमी गंदगी व धूल को हटाने के लिए हाई-प्रेशर वाटर जेट मशीनों का उपयोग किया गया, जिससे शहर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण सुधार हुआ। निगम के अधिकारियों ने बताया कि सफाई का मुख्य उद्देश्य लखनऊ को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्रदान करना है। मशीनों के उपयोग से सफाई प्रक्रिया को अधिक कुशल और प्रभावी बनाया गया, जिससे श्रमशक्ति की बचत के साथ-साथ सफाई की गुणवत्ता भी बेहतर हुई।