×

लखनऊ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, धर्म परिवर्तन करना चाहता था अरशद का पिता, सीएम को लिखा था पत्र

Lucknow Murder Case: बताया जा रहा है कि बदर ने बस्ती के एक दुकानदार और उसके रिश्तेदारों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। मारपीट के मामले में बदर ने पुलिस ने कार्यवाहीं की मांग की थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 Jan 2025 12:44 PM IST (Updated on: 1 Jan 2025 1:11 PM IST)
Lucknow Murder Case
X

Lucknow Murder Case

Lucknow Murder Case: नये साल के पहले दिन राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। यहां नाका के एक होटल में मां और चार बहनों की खून से लथपथ लाश मिली। इस हत्याकांड में पिता बदर और पुत्र अरशद की मिलीजुली साजिश सामने आ रही है। जहां बेटा पुलिस गिरफ्त में है। वहीं पिता फरार हो गया है। राजधानी को दहला देने वाले इस हत्याकांड में अरशद के पिता को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि बदर ने बस्ती के एक दुकानदार और उसके रिश्तेदारों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। मारपीट के मामले में बदर ने पुलिस ने कार्यवाहीं की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नहीं की तो बदर ने अपने परिवार सहित हिंदू धर्म अपनाने की घोषणा कर दी थी। साथ ही अपने मकान में बने दुकान में श्रीराम मंदिर बनाने का भी ऐलान किया था। बदर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजा था। साथ ही पुलिस को एक पत्र लिखकर अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग भी की थी। राजधानी लखनऊ में बुधवार को हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद बदर का प्रार्थना पत्र वायरल हो रहा है।

प्रार्थना पत्र में लिखी थी यह बात

18 दिसंबर 2024 को लिखे गये प्रार्थना पत्र में बदर ने लिखा है कि वह मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है। वहीं बस्ती में रहने वाला एक दुकानदार और उसके कई रिश्तेदार झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं। मोहल्ले में रहने वाले मेरे परिवार से वह लोग रंजिश मानते हैं। बदर ने लिखा कि वह मकान में ही परचून की दुकान चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता है।

प्रसारित प्रार्थना पत्र में बदर ने लिखा है कि बस्ती में रहने वाले विपक्षी लोगों ने पूरे मोहल्ले को इकट्ठा करके मेरे मकान पर ईंट, पत्थर फेंका और मारपीट की। यहीं नहीं जान से मारने की भी धमकी दी। इसके बाद जब बदर ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को जानकारी दी। तब पुलिस ने आरोपित लोगों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद बदर ने परेशान होकर हिन्दू धर्म अपनाने एवं मकान में बनी दुकान को श्रीराम मंदिर बनाने की घोषणा की थी।

बदर ने लिखे गये पत्र में कहा है कि 16 दिसंबर को आरोपितों ने ऑटो दुकान में टक्कर मारी। जिससे उसकी छोटी बेटी आलिया घायल हो गयी थी। उसके हाथ में चोट लगी थी। हालांकि थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपितों के साथ सुलहनामा करा दिया था। जिसके बाद 18 दिसंबर को विपक्षियों ने अपने रिश्तेदारों को एकत्रित कर घर पर ईंट पत्थर बरसाये थे। साथ ही बेटियों के साथ अभद्रता भी की।

बीच बचाव करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत करने पर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद परेषान होकर बदर अपने परिवार समेत मुस्लिम धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म अपनाने की घोषणा कर दी। साथ ही अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की थी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story