×

Lucknow News: लिफ्ट में फंसकर 16 वर्षीय लड़के की गई जान, बिल्डिंग स्टाफ फरार

Lucknow News: लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार को एक दुखद हादसा घटित हुआ, जब एक 16 वर्षीय किशोर लिफ्ट में फंसकर अपनी जान गंवा बैठा। घटना पार्किंग नंबर-9 के पास स्थित एक बिल्डिंग की लिफ्ट की थी।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Jan 2025 10:33 PM IST
16-year-old boy dies after getting stuck in a lift in Lucknow
X

16-year-old boy dies after getting stuck in a lift in Lucknow (Photo: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार को एक दुखद हादसा घटित हुआ, जब एक 16 वर्षीय किशोर लिफ्ट में फंसकर अपनी जान गंवा बैठा। घटना पार्किंग नंबर-9 के पास स्थित एक बिल्डिंग की लिफ्ट की थी। यह हादसा कुछ समय तक छिपा रहा गया, लेकिन आखिरकार लिफ्ट के वायरमैन ने पुलिस को सूचित किया, जिससे फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत किशोर को लिफ्ट से बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक किशोर था सफाईकर्मी

मृतक किशोर शरद राजवंशी, जो मूल रूप से वृंदावन कॉलोनी के सेक्टर-5 का निवासी था, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अशोक लेलैंड बिल्डिंग में सफाई कर्मचारी का काम करता था। वह रोज की तरह शुक्रवार को भी काम पर गया था। शरद के पिता शैलेंद्र राजवंशी ने बताया कि उन्हें लगभग शाम 4 बजे सूचना मिली कि उनका बेटा घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया है। परिजन सीधा अस्पताल की बजाय बिल्डिंग पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें हादसे के बारे में बताया।

हादसे के बाद बिल्डिंग में काम कर रहे कर्मचारी मौके से गायब हो गए, जिससे यह मामला और संदिग्ध हो गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और बिल्डिंग में काम करने वाले कर्मचारियों का पता लगाने की कोशिश की।

क्रेन की मदद से निकाला गया

फायर ब्रिगेड की टीम ने क्रेन की मदद से लिफ्ट में फंसे शरद को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भेजा। सरोजनीनगर के फायर ऑफिसर सुमित सिंह ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात कॉलर से लिफ्ट में फंसे किशोर की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद उनकी टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, बचाव कार्य के बाद भी शरद की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस अब इस घटना की गहराई से जांच कर रही है और लापरवाही की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story