×

Lucknow News: फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 'अनाथ बच्चों' को दुलार दिखाकर बोले CM योगी- 'अब तबियत तो ठीक है न', हाथ जोड़कर दिखाया अपनापन

Lucknow News: गुरुवार को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जाने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकबंधु अस्पताल पहुंचे, जस दौरान उनके साथ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के साथ अन्य विभागीय अफसर मौजूद रहे।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 March 2025 1:18 PM IST (Updated on: 28 March 2025 1:34 PM IST)
Yogi adityanath lok bandhu hospital
X

Yogi adityanath lok bandhu hospital

Lucknow News: लखनऊ के निर्वाण आश्रय केंद्र में रह रहे अनाथ बच्चों के साथ मानसिक तौर पर बीमार बच्चों में से 30 से अधिक बच्चों को उल्टी-दस्त होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से 4 बच्चों की मौत के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। अभी भी फ़ूड पॉइजनिंग की वजह से अस्पतालों में भर्ती बच्चों का हाल जानने के लिए विभागीय अफसरों के साथ साथ नेताओं का अस्पताल आना जाना लगा हुआ है। गुरुवार को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जाने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकबंधु अस्पताल पहुंचे, जस दौरान उनके साथ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के साथ अन्य विभागीय अफसर मौजूद रहे। बच्चों से मुलाकात के दौरान उनसे बात चीत करते हुए योगी का नरम लहजा देखने को मिला। वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए CM योगी ने डॉक्टरों को सख्त लहजे से बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

बच्चों को पुचकार कर बोले योगी- 'कुछ खाया... अब तबियत ठीक है न'

आपको बता दें कि लोकबंधु अस्पताल में फूड पॉइजनिंग की वजह से 16 बच्चे भर्ती हैं। इन बच्चों का हाल जानने के लिए CM योगी गुरुवार सुबह पहुंचे और उनसे बातचीत की। उन्होंने बीमार हालत में बेड पर पड़ी 15 वर्षीय गौरी से पुचकार कर पूछा कि कुछ खाया है या नहीं और गौरी का हालचाल लिया। इसके बाद वे 14 वर्षीय विजय के पास पहुंचे। विजय मानसिक तौर पर बीमार बताए जाते हैं। विजय के पास जाकर CM योगी के कुछ खाने पीने के लिए पूछने के बाद कहा कि 'अब तबियत कैसी है... जल्दी ठीक हो जाओगे, परेशान मत होना'। इसी दौरान 20 नंबर बेड पर भर्ती गौरी ने हाथ जोड़कर CM योगी का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने इसी प्रकार सभी बच्चों का हाल जाना।

इलाज में लापरवाही न बरतने के दिए कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकबंधु अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जानकर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि वे बच्चों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सीएम योगी के दौरे के दौरान अस्पताल प्रशासन ने उन्हें अस्पताल की व्यवस्थाओं और बच्चों के इलाज के बारे में जानकारी दी। सीएम योगी ने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए और बच्चों के स्वास्थ्य की समीक्षा की।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story