×

Lucknow News: डीएम का आदेश बेअसर, पेट्रोल पम्प पर धड़ल्ले से बिना हेलमेट मिल रहा पेट्रोल

Lucknow News: इन तस्वीरों को देखिए ये तस्वीर सीतापुर रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प की है जहाँ पेट्रोल पम्पकर्मी बिना हेलमेट पहले चालकों को धड़ल्ले से पेट्रोल दे रहे हैं। जबकि लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सड़क सुरक्षा पर हुई बैठक में सख़्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना होगा तो उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

Ashutosh Tripathi
Published on: 8 Jan 2025 3:41 PM IST (Updated on: 8 Jan 2025 6:52 PM IST)
Lucknow News DMs order ignored petrol given to people without helmets at pumps
X

Lucknow News DMs order ignored petrol given to people without helmets at pumps (Photo: Newstrack)

Lucknow News: इन तस्वीरों को देखिए ये तस्वीर सीतापुर रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प की है जहाँ पेट्रोल पम्पकर्मी बिना हेलमेट पहले चालकों को धड़ल्ले से पेट्रोल दे रहे हैं। जबकि लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सड़क सुरक्षा पर हुई बैठक में सख़्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना होगा तो उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। लेकिन तस्वीरों को देखकर ये साफ़ है कि पेट्रोल पम्प मालिकों के मन में लखनऊ ज़िलाधिकारी के आदेशों का कितना ख़ौफ़ है।

न्यूज़ट्रैक की टीम जब जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के दिए हुए आदेश की हकीकत जानने सीतापुर रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प पहुँची तो उसने वहाँ पाया कि पेट्रोल पम्प पर काम कर रहे लोगों को उनके आदेश के बारे में जानकारी तक नहीं है। पेट्रोल पम्प पर काम कर रहे एक युवक से जब इस बार में पूछा गया तो उसका कहना है कि यह आदेश तो कई साल पहले आया था, शुरुआत में इसे माना भी गया लेकिन बाद में बात आई गई हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि अगर पेट्रोल देने से मना करो तो लोग लड़ाई पर उड़ाऊँ हो जाते हैं ऐसे में हम गरीब आदमी करें भी तो क्या करें?


क्या हैं नियम

हाल में ही सड़क सुरक्षा की लेकर एक बड़ी बैठक की गई जिसमें जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार सहित कई अधिकारी शामिल हुए। बैठक में डीएम ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं, अगर कोई भी बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरने आता है तो उसे व्यक्ति को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा साथ ही इसकी जानकारी पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी पुलिस को देंगे। चार पहिया वाहनों के लिए भी निर्देश है कि पेट्रोल भरवाने आया चालक की सीट बेल्ट लगाने की पुष्टि होने के बाद ही उसे पेट्रोल दिया जाए।



बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने पर कटेगा चालान

डीएम ने राजधानी में जिन सड़कों और चौराहों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती है, उनका सर्वे कर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया जाए, बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि जो भी बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए तो उसका चालान भी काटा जाए।






Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story