TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में वक्फ संशोधन बिल पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक, अल्पसंख्यक मंत्री , बुद्धिजीवियों से ली गई राय
Lucknow News: लखनऊ में वक्फ शंशोधन विधयक पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की बड़ी बैठक जारी है । जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल, सदस्य असदुद्दीन ओवैसी, अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मंत्री दानिश आजाद, जेपीसी सदस्य बृजलाल समेत अन्य लोग बैठक में हुए शामिल।
बैठक में वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर अल्पसंख्यक मंत्रियों , बुद्धिजीवियों और पदाधिकारी से राय लिया जा रहा है। बैठक में शामिल होने से पहले मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। अल्पसंख्यक समाज के लिए सकारात्मक रणनीति बनाई जाएगी। हमारा संकल्प है कि मुसलमान को रोजगार और शिक्षा की ओर आगे बढ़ाया जाए इस मंशा को और बुनियादी तौर पर मजबूत किया जा रहा है। वक्फ संशोधन बिल का हम पूरी तरीके से समर्थन करते हैं। हम चाहते हैं कि वक्फ में नए सुधार के साथ अल्पसंख्यकों के डेवलपमेंट के लिए काम किया जाए।
ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी के सदस्य बृजलाल ने कहा कि संबंधित बिल को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में बैठक हो रही थी। उत्तर प्रदेश की यह आखिरी बैठक है। इसके बाद ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बिल को पार्लियामेंट में पेश करेगी। संबंधित बिल को लेकर देश भर के शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड के पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कार्य विभाग , विधि एवं न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई है।