TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News : भीषण गर्मी बनी जानलेवा, बैकुंठ धाम में शवों की संख्या बढ़ी, दाह संस्कार के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के बैकुंठ धाम की इन तस्वीरों को देखिए, आप ये समझने की भूल न करियेगा कि ये तस्वीरें कोरोना काल की हैं, दरअसल ये तस्वीरें शनिवार की है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 1 Jun 2024 3:46 PM IST
Lucknow News : भीषण गर्मी बनी जानलेवा, बैकुंठ धाम में शवों की संख्या बढ़ी, दाह संस्कार के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार
X

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के बैकुंठ धाम की इन तस्वीरों को देखिए, आप ये समझने की भूल न करियेगा कि ये तस्वीरें कोरोना काल की हैं, दरअसल ये तस्वीरें शनिवार की है। बैकुंठ धाम में पिछले दो दिनों से आने वाले शवों को संख्या काफ़ी बढ़ गई है या यूं कहिए कि संख्या दोगुनी हो गई है।

न्यूजट्रैक की टीम जब इस बारे में बात करने बैकुंठ धाम में मौजूद नगर निगम कार्यालय पहुंची तो वहां बैठे कर्मचारी में बताया कि सामान्य दिनों में यहां 8-10 शवों का दाह संस्कार किया जाता है, लेकिन विगत दो दिनों से आंकड़ा काफ़ी बढ़ गया है। पिछले दो दिनों से यह संख्या 20-25 हो गई है। आलम यह है कि अब शव आने के बाद 2 से तीन घंटे इंतज़ार करना पड़ रहा है।

घंटों करना पड़ रहा इंतजार

लड़की के कारोबार से जुड़े दिनेश ने बताया कि बीते दो दिनों से लकड़ी की खपत काफ़ी बढ़ गई है। शवों की संख्या अचानक बढ़ने से जगह की भी कमी हो गई है, जिससे शवदाह करने के लिए 1 से 2 घंटे का इंतज़ार करना पड़ रहा है। शवों को जलाने के लिए बनाये गये सभी प्लेटफार्म भरे हुए हैं, जिसके चलते यह समय लग रहा है।


बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में गर्मी अपना क़हर बरपा रही है, जिससे अब तक से 170 से अधिक मौतें हो चुकी है। लखनऊ में भी अब तक गर्मी के प्रकोप से कई मौतें हो चुकी हैं। नगर निगम कर्मचारी ने बताया कि गर्मी में हर साल ये आंकड़े बढ़ जाते हैं, लेकिन इस साल सबसे ज़्यादा हैं।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story