×

Lucknow News: 22 सालों से रेलवे ने नहीं जमा किया 220 करोड़ का टैक्स, कई बार नोटिस भेजने के बावजूद नगर निगम को नहीं मिला जवाब

Charbagh Railway Station Has Not Deposited Tax of Rs 220 Crore for 22 Years Municipal Corporation Sent Notices Several Times

Admin 2
Written By Admin 2
Published on: 18 Feb 2025 4:38 PM IST
Lucknow News Today Charbagh Railway Station Has Not Deposited Tax of Rs 220 Crore
X

Lucknow News Today Charbagh Railway Station Has Not Deposited Tax of Rs 220 Crore

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की ओर से शहर के बड़े बड़े टैक्स बकायेदारों की सूची जारी करते हुए नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है। हाल ही में टैक्स न जमा करने की वजह से PWD के 5 भवनों की सीलिंग की कार्रवाई के बाद अन्य बड़ी संस्थाओं के बकाया टैक्स की सूची निकलकर सामने आती जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे पर भी कोई मामूली टैक्स नहीं बल्कि 220 करोड़ का टैक्स अभी बकाया है, जो कि रेलवे की ओर से अभी तक जमा नहीं किया गया है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, टैक्स जमा करने को लेकर कई बार रेलवे को नोटिस भेजा गया लेकिन एक बार भी न टैक्स जमा हुआ और न ही रेलवे की ओर से कोई संतोषजनक जवाब मिला।

रेलवे पर 22 सालों का बकाया 220 करोड़ का टैक्स

नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने रेलवे के बकाए टैक्स को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के ऊपर 22 सालों के टैक्स का कुल 220 करोड़ रुपए बकाया है, इस 220 करोड़ में पूर्वोत्तर रेलवे का 46 करोड़ 84 लाख रुपए, उत्तर रेलवे का 36 करोड़ 50 लाख रुपए और साथ ही नॉर्दन ईस्टर्न रेलवे पर कुल 8 करोड़ 2 लाख 16 हजार 947 रुपए बकाया है। इतना ही नहीं, तेजी खेड़ा आलमबाग स्थिति डायरेक्टर RPF जगजीवन राम अकादमी का भी टैक्स का 28 करोड़ 11 लाख 66 हजार 325 रुपए और इन सबमें सबसे अधिक सर्विस चार्ज कुल 100 करोड़ रुपए RDSO का बकाया है। नसगर निगम का कहना है कि कई बार टैक्स जमा करने को लेकर नोटिस भेजा गया, लेकिन टैक्स नहीं जमा हुआ।

लुलु मॉल और BBD कॉलेज पर भी बकाया करोड़ो का टैक्स

आपको बता दें कि लखनऊ के बड़े बड़े टैक्स बकायेदारों की सूची में लुलु मॉल और BBD कॉलेज का नाम भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, लुलु मॉल पर नगर निगम का 11 करोड़ 54 लाख रुपये का टैक्स तो वहीं, BBD कालेज पर 5 करोड़ 96 लाख का टैक्स बकाया है। इतना ही नहीं, सेंट्रम होटल पर 5. 25 करोड़, MP सक्सेना कालेज पर 4. 53 करोड़ और श्रीराम स्वरूप कालेज पर 3. 5 करोड़ रुपये टैक्स बकाया है।



Admin 2

Admin 2

Next Story