×

Lucknow News: राजधानी में प्रदर्शन का दिन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में चौक सर्राफा एसोसिएशन एवं चौक चिकन हैंडीक्राफ्ट संगठन ने सामूहिक रूप से चौक सर्राफा चिकन बाजार में एक रैली निकालकर सोमवार को भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग जुटे और हिंदुओं की प्रति हो रही हिंसा को रोकने की सरकार से मांग की।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Dec 2024 2:28 PM IST (Updated on: 10 Dec 2024 5:18 PM IST)
Lucknow News: राजधानी में प्रदर्शन का दिन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन
X

Lucknow News: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हत्या,लूट, हमले, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रही हिंसा के विरोध में राजधानी लखनऊ में चौक सर्राफा एसोसिएशन एवं चौक चिकन हैंडीक्राफ्ट संगठन ने सामूहिक रूप से चौक सर्राफा चिकन बाजार में एक रैली निकालकर सोमवार को भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग जुटे और हिंदुओं की प्रति हो रही हिंसा को रोकने की सरकार से मांग की।








वर्तमान बांग्लादेश सरकार व अन्य एजेंसियां मूकदर्शक बनी हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप वहां हिन्दुओं को निशाना बनाकर शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक शोषण व अत्याचार की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। यह अत्यंत अन्यायपूर्ण है कि वहां की वर्तमान सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के साधु श्री चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेज दिया।





Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story