×

Lucknow News: यूपी टी-20 लीग में राजधानी के खिलाड़ियों की लगी लॉट्री, शौर्य सिंह 16.75 लाख में बिके

Lucknow News: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाले तेज गेंदबाज नमन तिवारी को नोएडा किंग्स ने 6.20 लाख रुपये में खरीदा। रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के पूर्व कप्तान रहे लखनऊ के अक्शदीप नाथ 5.20 लाख और विप्रज निगम 3.5 लाख रुपये में बिके।

Abhishek Mishra
Published on: 29 July 2024 7:00 PM IST
Lucknow News: यूपी टी-20 लीग में राजधानी के खिलाड़ियों की लगी लॉट्री, शौर्य सिंह 16.75 लाख में बिके
X

UP T-20 Cricket League Auction: उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग का दूसरा संस्करण जल्द शुरु होने जा रहा है। इसके मद्देनजर खिलाड़ियों की नीलामी हो गई है। जिसमें लखनऊ के करीब दर्जन भर खिलाड़ी शामिल किए गए। आधा दर्जन खिलाड़ी ही बिक पाए। दो खिलाड़ी स्पोर्ट्स कॉलेज के भी चुने गए हैं। लखनऊ के लिए सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी आलराउण्डर शौर्य सिंह रहे। उन्हें कानपुर सुपर स्टार्स ने 16.75 लाख रुपये में खरीदा है।

5.20 लाख में बिके अक्शदीप नाथ

यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में कई खिलाड़ियों पर टीमों ने दांव लगाया है। अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाले तेज गेंदबाज नमन तिवारी को नोएडा किंग्स ने 6.20 लाख रुपये में खरीदा। रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के पूर्व कप्तान रहे लखनऊ के अक्शदीप नाथ 5.20 लाख और विप्रज निगम 3.5 लाख रुपये में बिके। अंडर-19 विश्व कप खेल चुके गेंदबाजी जीशान अंसारी और बल्लेबाज अजय सिंह 2.5 लाख में बिके। स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के आदित्य कुमार सिंह 4.20 लाख और शुभम मिश्रा 4.50 लाख में बिके।

भुवनेश्वर कुमार 30 लाख में बिके

क्रिकेट लीग के लिए भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, मोहिसन खान जैसे खिलाड़ियों को अच्छी कीमत मिली है। इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर टीमों ने बड़ा दांव नहीं लगाया। कुछ खिलाड़ियों को उनकी साख से कम पैसों में खरीदा गया। मुंबई इंडियन्स के स्टार खिलाड़ी पीयूष चावला को नोएडा किंग्स ने सात लाख रुपए खरीदा है। वहीं गुजरात टाइटंस के पूर्व गेंदबाज यश दयाल को गोरखपुर लायंस ने सात लाख रुपए में खरीदा है। पीयूष 2016 के बाद यूपी लौटे हैं। वह पिछले सात वर्षों से गुजरात के लिए खेल रहे थे। वहीं गेंदबाज सौरभ कुमार भी 5.40 लाख बिके।

यूपी टी-20 लीग की टीमें

लखनऊ फाल्कनः भुवनेश्वर कुमार (30.25 लाख), कृतज्ञ कुमार सिंह (13.25 लाख), समीर चौधरी, समर्थ सिंह (दोनों 5.40 लाख), विप्रज निगम, किशन कुमार, अंकुर (सभी 3.50 लाख), प्रशांत चौधरी (3.40 लाख), कामिल खान (2.60 लाख), पार्थ पालावत, कीर्तिवर्धन, शुभांग राज, अक्षु बाजवा, पर्व सिंह (सभी 2.40 लाख)।

गोरखपुर लायन्स: सिद्धार्थ (15.50 लाख), यश (7.00 लाख), सौरभ, अंकित, यश प्रधान (6.60 लाख), वैभव (6.40 लाख), अक्षदीप नाथ (5.20 लाख), अंकित राजपूत, आर्यन जुरेल (दोनों 5.00 लाख), अब्दुल रहमान (4.00 लाख), हरदीप सिंह (3.70 लाख), रोहित द्विवेदी (3.50 लाख), अंश (3.00 लाख), विनीत दुबे एवं कृतज्ञ सिंह (दोनों 2.50 लाख)।

काशी रुद्र: शिवम मावी (20.50 लाख), शिवम बंसल (11.50 लाख), जसमेर (11.00 लाख), प्रिंस यादव (10.50 लाख), यशोवर्धन सिंह (5.80 लाख), अलमास शौक (5.60 लाख), आर्ण (3.50 लाख), वंश (3.10 लाख), सुनील (2.70 लाख), हर्श पायल, अजय सिंह, घनश्याम, मनीष सिंह, करन चौधरी एवं शावेज (सभी 2.50 लाख)।

कानपुर सुपर स्टार्स: मोहसिन (19.25 लाख), शोएब सिद्दीकी (18.50 लाख), शौर्य सिंह (16.7 लाख), आदर्श सिंह (6.20 लाख), आकिब खान (5.00 लाख), शुभम (4.50 लाख), नदीम (4.10 लाख), आशियान एवं ऋषभ (3.70 लाख), अंकुर (3.30 लाख) , इंजमाम, ओशो मोहन, कुलदीप, मुकेश, आसिफ अली, सुधांशु (2.50 लाख)

मेरठ मावरिक्स: उवेश अहमद (20.00 लाख), ऋतुराज (15.25 लाख), दिव्यांश (7.80 लाख), विजय कुमार एवं यश गर्ग (7.00 लाख), जमशेद आलम (3.80 लाख), योगेंद्र डोलया (3.10 लाख), दीपांशु (2.60 लाख), अक्षय सैन, शुभांकर शुक्ला, रजत संसेरवाल, युवराज यादव, दिव्यांश राजपूत, जीशान अंसारी एवं शिवेन मल्होत्रा (सभी 2.50 लाख)

नोएडा किंग्स: बॉबी यादव (15.25 लाख), मो. शारिम (7.80 लाख), काव्य तेवतिया एवं पीयूष चावला (7.00 लाख), मो. अमान (6.60 लाख), नमन (6.20 लाख), शान्शु (5.60 लाख), कुनाल (5.20 लाख), कार्तिकेय, अजय एवं विशाल (5.20 लाख), राहुल राजपाल (5.00 लाख), मानव सिन्धु (3.5 लाख), राहुल राज एवं शिवम सारस्वत (2.50 लाख)

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story