TRENDING TAGS :
Lucknow News: 24 साल का बेटा और 44 साल की माँ दिल्ली से आकर लखनऊ में कर रहे थे टप्पेबाजी, गिरफ्तार
Lucknow News: डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि 28 नंवबर को अलीगंज के बनारसी टोला निवासी अब्बुल हसन पुत्र स्व. वजहूल कमर की दुकान पर स्कूटी सवार एक महिला व एक युवक आए और कुछ सामन खरीदा।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां अपने 24 वर्षीय बेटे असलम के साथ मिलकर 44 वर्षीय माँ फरजाना बेगम उर्फ़ काजल शेख व्यापारियों से दिरहम के नाम पर ठगी को अंजाम देती थी। दोनों ने अब तक कई व्यापारियों को ठगी का शिकार बनाया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जाँच में सामने आया कि यह लोग व्यापारियों को निशाना बनाते थे इसके बाद उन्हें रुपयों के बदले दिरहम काफी कम दामों में देने का लालच देते थे। फिर व्यापारियों से पैसे लेते और उन्हें रद्दी थमाकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने दोनों को धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही उनके पास से 20 हजार से अधिक की नकदी समेत अन्य सामान भी बरामद किया। गुरुवार को डीसीपी सेंट्रल ने प्रेसवार्ता कर ठगी की दो घटनाओं का खुलासा किया।
परेशानी बताकर बोले- कम दामों में खरीद लो दिरहम
प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि 28 नंवबर को अलीगंज के बनारसी टोला निवासी अब्बुल हसन पुत्र स्व. वजहूल कमर की दुकान पर स्कूटी सवार एक महिला व एक युवक आए और कुछ सामन खरीदा। इस बीच दोनों ने दुकानदार से बातचीत कर उनको विश्वास में 100 दिरहम का एक नोट दिया। फिर दोनों ने अपनी व्यक्तिगत समस्या बताकर 100 दिरहम को कम पैसे मे बेचने का झांसा दिया और दुकानदार से कहा कि उनके पास और भी दिरहम हैं जो वह कम दाम पर बेचना चाहते हैं।
विश्वास में लेकर कर दी ठगी
जब दुकानदार को विश्वास हो गया तो दोनों ने मोबाइल नंबर ले लिया। फिर उन्होंने दुकानदार को अपनी बतायी जगह पर बुलाया और उससे तीन लाख रुपये नकद ले लिए। इसके बाद दोनों ने दिरहम देने की जगह अख़बारों से भरा एक बैग दुकानदार को थमा दिया। बैग देकर दोनों फरार हो गए। जब पीड़ित ने बैग खोला तो उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। इसी प्रकार आरोपियों ने 21 नवंबर को मड़ियांव थानाक्षेत्र के नौबस्ता खुर्द निवासी दुकानदार प्रेमप्रकाश सक्सेना पुत्र स्व, रामगोपाल शरण सक्सेना से भी 30 हजार की ठगी को अंजाम दिया। दोनों आरोपी मूलरूप से पूर्वी दल्ली के शास्त्रीनगर स्थित गार्डनगीता कॉलोनी स्थित मदरसा वाली गली के रहने वाले थे और लखनऊ में निशातगंज की गली नंबर एक में किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20.250 रूपये, 200 दिरहम, एक स्कूटी और कीपैड मोबाइल बरामद किया है। SHO मदेयगंज राजेश सिंह ने कहा कि फ़िलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है। इनके गैंग को भी तलाशा जा रहा है।