TRENDING TAGS :
Lucknow News: 19वीं रमजान के जुलूस को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट! 8 प्रमुख स्थानों पर हुआ रुट डायवर्जन, पढ़ें पूरी खबर-
Lucknow News: लखनऊ में गुरुवार को शहर में 19वीं रमजान के मौके पर निकलने वाले जुलूस को लेकर लखनऊ पुलिस ने बुधवार देर शाम शहर के 8 प्रमुख स्थानों पर गुरुवार को होने वाले डायवर्जन की सूची जारी करते हुए कहा कि 20 मार्च को यातायात डायवर्जन मध्य रात्रि 2 बजे से शुरू होकर जुलूस की समाप्ति तक चलेगा।
Lucknow Police did route diversion at 8 major places for procession of 19th Ramzan
Lucknow News: लखनऊ में गुरुवार को शहर में 19वीं रमजान के मौके पर निकलने वाले जुलूस की तैयारियां जोरो पर हैं। ऐसे में लखनऊ पुलिस भी यातायात के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अलर्ट मोड पर आ गई है। इन्हीं तैयारियों के बीच लखनऊ पुलिस ने बुधवार देर शाम शहर के 8 प्रमुख स्थानों पर गुरुवार को होने वाले डायवर्जन की सूची जारी करते हुए कहा कि 20 मार्च को यातायात डायवर्जन मध्य रात्रि 2 बजे से शुरू होकर जुलूस की समाप्ति तक चलेगा।
कटरा और हैदरगंज तिराहे पर रहेगा डायवर्जन
जारी हुई सूची के अनुसार, कटरा (कल्लू) तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन डायवर्जन के चलते रौजा-ए-काजमैन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन बड़े तालाब राजाजीपुरम होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। इसके साथ ही लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे। वहीं, टुड़ियागंज तिराहे पर भी डायवर्जन के चलते किसी भी प्रकार के वाहन मंसूरनगर, गिरधारी इन्टर कॉलेज थाना सआदतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि सभी वाहन थाना बाजारखाला, हैदरगंज तिराहा होकर निकलेंगे।
मंसूरनगर तिराहे के साथ-साथ सहादतगंज और मेफेयर के पास भी रहेगा डायवर्जन
बताया गया है कि मंसूरनगर तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन रौजा-ए-काजमैन की ओर से निकलने के बजाए नौबस्ता की ओर होकर निकलेंगे। सहादतगंज/रौजा ए काजमैन तिराहे से निकलने वाले वाहन रौजा ए काजमैन इमामबाड़ा/मंसूर नगर की ओर से न होकर चौपटिया होकर गुजरेंगे। वहीं, अकबरी गेट (मेफेयर) तिराहा से भी किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास तिराहे व मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन एक मिनारा, चौक थाना चौराहा या कश्मीरी मोहल्ला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
इन दो प्रमुख स्थानों पर भी रहेगा डायवर्जन
आपको बता दें कि जुलूस के चलते कमला नेहरू क्रासिंग (मेडिकल क्रास) से गुजरने वाले वाहन नक्खास तिराहे की ओर से न जाकर कोनेश्वर/मेडिकल कालेज चौराहा होकर जाएंगे। वहीं, रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास तिराहे की ओर जाने वाले वाहन नाका चौराहा/मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
इन वाहनों को डायवर्जन के बीच से जाने की होगी अनुमति
जानकारी के मुताबिक, जुलूस के दौरान सामान्य यातायात डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेड के दौरान जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क करने को कहा गया है।
सुबह 4 बजे नमाज के बाद निकलेगा जुलूस
आपको बता दें कि 19वीं रमजान का जुलूस गुरुवार यानी 20 मार्च को रौजा-ए-काजमैन सआदतगंज स्थित मस्जिद कूफा से निकलता है। गुरुवार सुबह 4 बजे मजलिस व नमाज होगी, इसके बाद ही जुलूस निकाला जाएगा। आपको बता दें कि रमजान का जुलूस मस्जिदे कूफा से उठकर टूरियावांज, सरकटा नाला, बिल्लौचपुरा होते हुए चौक पाटा नाला पहुंचेगा।