Lucknow News: 'पत्नी से वीडियो कॉल में बिगड़ी बात...', लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने विवाद के बाद खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सिपाही ने गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनेश्वर मिश्रा पार्क के नंबर-6 के सामने कनपटी पर अपनी सरकारी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 April 2025 8:34 PM IST (Updated on: 8 April 2025 8:50 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow Police Line posted constable shot himself after a dispute with his wife after video call

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पारिवारिक कलह के चलते पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही ने गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनेश्वर मिश्रा पार्क के नंबर-6 के सामने कनपटी पर अपनी सरकारी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आनन फानन में इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पत्नी से वीडियो कॉल पर हुआ था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के रहने वाले कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार गिरी इन दिनों लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात हैं। जो अपने परिवार के साथ विकास नगर में किराए के मकान में रहते थे। बताया जाता है कि मंगलवार देर शाम जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 6 के सामने खड़े होकर वो अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जाता है कि कॉन्स्टेबल तेज आवाज में अपनी पत्नी से बात कर रहे थे, जिससे दोनों के बीच का विवाद साफ साफ पता चल रहा था।

फोन जमीन में पटककर खुद को मारी गोली

स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी विवाद के बीच कहासुनी बढ़ी और कॉन्स्टेबल दिनेश ने अपना फोन जमीन में पटक दिया। देखते ही देखते अपनी सरकारी पिस्टल को कनपटी पर सटा कर गोली मार ली। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 9 एमएम की लोडेड पिस्टल बरामद की है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक सिपाही का फोन भी जब्त कर लिया गया है।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story