×

Lucknow News: वेलेंटाइन्स-डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस का 'हाईटेक प्लान', पार्क और स्कूलों के बाहर रखी जाएगी पैनी नजर, ड्रोन से होगी निगरानी

Lucknow News: 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन्स डे पर लखनऊ की पुलिस टीम ने महिला सुरक्षा को लेकर एक खास और हाईटेक प्लान तैयार किया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 Feb 2025 8:31 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow Police special plan on Valentine Day for women safety parks and school surveillance will be done with drones

Lucknow News: 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन्स डे पर महिला सुरक्षा प्रदेश सरकार से लेकर सभी जिलों की पुलिस टीम के लिए एक बड़ा मुद्दा है। इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ की पुलिस टीम ने महिला सुरक्षा को लेकर एक खास और हाईटेक प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत लखनऊ पुलिस की टीमें 14 फरवरी को किसी भी तरह की अव्यवस्था, हुड़दंग या महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाओं को रोकने के लिए पार्क, मॉल, रेस्टॉरेंट, ऐतिहासिक स्थलों (मान्यूमेंट्स), स्कूल-कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी, सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर

वेलेंटाइन्स डे के मौके ओर लखनऊ पुलिस आधुनिक तकनीको का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से हजरतगंज, गोमती नगर, आलमबाग, अलीगंज और चौक जैसे व्यस्त इलाकों के साथ साथ पूरे शहर की निगरानी करेगी। बताया जाता है कि सेफ सिटी कंट्रोल रूम में करीब 1000 से अधिक CCTV कैमरों से शहर के संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही लखनऊ पुलिस की साइबर टीम को भी अलर्ट किया गया है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के साथ साथ अश्लील, आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

पिंक स्कूटी और चार पहिया वाहनों से पुलिस करेगी पेट्रोलिंग

वेलेंटाइन्स डे के मौके पर महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे लखनऊ में 100 पिंक बूथ और 100 पिंक स्कूटी तैनात की गई हैं। इसके साथ ही 10 पिंक चार पहिया गाड़ियों से पुलिस की ओर से भी पेट्रोलिंग करेंगी, जिससे महिलाएं किसी भी इमरजेंसी जैसी स्थिति में तुरंत मदद मिल सकेगी। लखनऊ पुलिस की ओर से इस खास दिन पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर संवेदनशील इलाके में विशेष तौर पर निगरानी रहेगी। इतना ही नहीं, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी-रोमियो स्क्वॉड की विशेष टीमों को गर्ल्स कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग संस्थानों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के बाहर तैनात किया गया है।

शहर के पार्कों, मॉल और रेस्टोरेंट्स पर रखी जाएगी कड़ी नजर

पुलिस टीम का कहना है कि वेलेंटाइन्स-डे के मौके पर पार्कों में सबसे अधिक देखने को मिलती है। इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए लखनऊ पुलिस ने गौतम बुद्ध पार्क, जनेश्वर मिश्रा पार्क, लोहिया पार्क, रिवरफ्रंट, कुकरैल पिकनिक स्पॉट, और चिड़ियाघर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। लखनऊ पुलिस की टीमों को पार्कों के मुख्य द्वारों के साथ-साथ अंदर तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही वेलेंटाइन्स डे पर फीनिक्स प्लासियो, फीनिक्स यूनाइटेड, लुलु मॉल, सहारागंज मॉल और कई बड़े रेस्टॉरेंट्स में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इस फोर्स में तैनात पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी निगरानी करेंगे।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story