TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Pollution : लखनऊ में ज़हरीली हवा का साया, मॉर्निंग वॉकर्स के लिए रेड अलर्ट

Lucknow Pollution : इन तस्वीरों को देखिए… ये तस्वीरें कोहरे की नहीं बल्कि लखनऊ में फैले वायु प्रदूषण की है। लखनऊ में वायु प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 14 Nov 2024 11:14 AM IST (Updated on: 14 Nov 2024 12:32 PM IST)
Lucknow Pollution : लखनऊ में ज़हरीली हवा का साया, मॉर्निंग वॉकर्स के लिए रेड अलर्ट
X

Lucknow Pollution : इन तस्वीरों को देखिए… ये तस्वीरें कोहरे की नहीं बल्कि लखनऊ में फैले वायु प्रदूषण की है। लखनऊ में वायु प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है।

लखनऊ में पिछले कुछ दिनों वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर को पार कर चुका है, और नए रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। हालांकि लखनऊ नगर निगम स्मॉग के असर को कम करने के लिए लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रहा है। लेकिन बावजूद इसके वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है।

स्मॉग क्या है?

जब तापमान में गिरावट होती है तो जिसके चलते सुबह ओस की नन्हीं बूंदें वातावरण में मौजूद रहती हैं। इसमें प्रदूषित कण रुक कर धुंध (स्मॉग) बनाते हैं। वायुमंडल में इसी धुंध के चलते प्रदूषित कण इकट्ठा होते रहते हैं और ये हवा इंसान के लिए काफ़ी खतरनाक होती है।


मॉर्निंग वाकर्स के लिए रेड अलर्ट

ये धुंध सबसे ज्यादा जहरीली सुबह के समय होती यही क्योंकि इस समय ओस की बूंदों की मात्रा काफी ज्यादा रहती है, ऐसे में सुबह टहलने वालों के लिए ये खतरे की घंटी है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने भी कुछ दिनों तक सुबह टहलने वालों से अपील की है कि अभी कुछ दिन सुबह सैर पर ना निकलें।


बच्चों और बुज़ुर्ग रखें ख़ास ध्यान

बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। धुंध के साथ अनेक प्रकार के प्रदूषित तत्व मिले होते हैं। यह शरीर में जाकर सांस से संबंधित रोग के कारण बनते हैं। इससे सांस की बीमारी के साथ आंखों में जलन भी होने लगती हैं। चिकित्सक स्मॉग में बाहर न निकलने की हिदायत देने लगे हैं, साथ ही लोगों को अच्छी क्वालिटी का मास्क लगाने के लिए हिदायत दे रहे हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story