×

Lucknow Tiger News: अचानक बाघ आया सामने पलट गई डिप्टी रेंजर की कार, हो गए घायल

Lucknow Tiger News: लखनऊ के रहमान खेड़ा काकोरी ऑपरेशन टाइगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में डिप्टी रेंजर अमित सिंह की कार पलट गई। वह टाइगर रेस्क्यू ड्यूटी पर जा रहे थे, जब उलरापुर के पास अचानक टाइगर सामने आ गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Jan 2025 8:45 AM IST (Updated on: 17 Jan 2025 9:00 AM IST)
lucknow tiger News (Social Media)
X

lucknow tiger News (Social Media)

Lucknow News:लखनऊ के रहमान खेड़ा काकोरी ऑपरेशन टाइगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में डिप्टी रेंजर अमित सिंह की कार पलट गई। वह टाइगर रेस्क्यू ड्यूटी पर जा रहे थे, जब उलरापुर के पास अचानक टाइगर सामने आ गया। ब्रेक लगाने पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे डिप्टी रेंजर घायल हो गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई। राजधानी लखनऊ से करीब 20 किलोमीटर दूर काकोरी के रहमानखेड़ा में वन विभाग की कई टीमें एक बाघ को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। बाघ ने नीलगाय और अन्य मवेशियों को मारकर इलाके में दहशत फैला दी है। इस ऑपरेशन को 'रहमानखेड़ा टाइगर रेस्क्यू ऑपरेशन 2024-25' नाम दिया गया है। वरिष्ठ आईएफओएस अधिकारी और एपीसीसीएफ/सीसीएफ लखनऊ जोन डॉ. रेनू सिंह रहमानखेड़ा में बाघ रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व कर रही हैं।

लखनऊ के रहमान खेड़ा काकोरी ऑपरेशन टाइगर क्षेत्र गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि सड़क दुर्घटना में डिप्टी रेंजर अमित सिंह की कार पलट गई। बताया जाता है कि वे टाइगर रेस्क्यू ड्यूटी पर जा रहे थे, जब उलरापुर के पास अचानक उनकी कार के सामने टाइगर आ गया। टाइगर को आमने देखकर अचानक लगे ब्रेक की वजह से कर अनियंत्रित हो गयी, जिसमें डिप्टी रेंजर घायल हो गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में एक तरफ दहशत बढ़ती हुई नजर आ रही है तो वहीं, वन विभाग की टीम और अधिक सक्रिय हो गयी है।

बाराबंकी के DFO को सौंपी गई बाघ को पकड़ने की कमान

आपको बता दें कि रहमान खेड़ा में बाघ को आए 46 दिन गुजर गए हैं। इस बीच बाघ को पकड़ने में तेजी दिखाने वाली वन विभाग की टीम और विशेषज्ञों की टीम पूरी तरह से खाली हाथ रही। अब बाघ को पकड़ने के लिए बाराबंकी के डीएफओ को कमान सौंपी गई है। बताते चलें कि बाघ को पकड़ने के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव अनुराधा बेमुरी ने 2016 बैच के आईएफएस आकाश दीप बधावन को बाघ रेस्कयू ऑपरेशन का प्रभारी बनाया है।

बच्चों ने बाघ के डर से स्कूल जाना किया बंद

बाघ का लगातार खौफ बढ़ता जा रहा है। इस दौरान बाघ पकड़े जाने तक उसके डर से रहमान खेड़ा के करीब 15 गांवों के स्कूली बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया था, इस वजह से डीएफओ के पत्र को संज्ञान में लेते हुए बाघ पकड़े जाने तक जिलाधिकारी लखनऊ ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रहमान खेड़ा के अंतर्गत सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। बदले में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं। DFO अवध डॉ. सितांशु पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप ने कतर्नियाघाट में अब तक 15 से ज्यादा हिंसक वन्यजीवों का सफल रेस्क्यू किया है। और इस समय बाराबंकी के डीएफओ हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story