TRENDING TAGS :
Lucknow Crime : DGP मुख्यालय में तैनात दरोगा की ट्रेन से कटकर हुई मौत मामले में थाने पहुंची पत्नी, पुलिस से की ये मांग
Lucknow Crime : सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के मझिगवां गांव के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर पुलिस मुख्यालय में तैनात दरोगा ध्यान सिंह की मौत के मामले में पत्नी ने मंगलवार को थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
Lucknow Crime : सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के मझिगवां गांव के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर पुलिस मुख्यालय में तैनात दरोगा ध्यान सिंह की मौत के मामले में पत्नी ने मंगलवार को थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। अपने भाई और अन्य परिजनों के साथ थाने पहुंची पत्नी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग भी की है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि पति का मोबाइल रिकवर किया जाए साथ ही उनके पास जो नकदी थी उसका पता अभी तक नहीं चला है। वह भी पता लगाया जाए की उनके पास मौजूद नकदी कहां गई है। पत्नी ने पूरे मामले की विस्तृत जांच किए जाने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
SHO सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि प्रार्थना पत्र मिला है। उनसे बातचीत भी की गई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पारिवारिक विवाद से लेकर प्रत्येक पहलू पर गहनता से पड़ताल कर रही है।
दो घंटे कहां रहे यह भी नहीं स्पष्ट
मृतक की पत्नी और दरोगा ध्यान सिंह ओमेक्स के पास स्थित अपार्टमेंट में किराए पर रहते थे। वह घटना वाले दिन अपने घर से करीब एक लाख रुपए लेकर सुबह माढ़रमऊ स्थित निर्माणाधीन मकान पर मजदूर, मिस्त्री और निर्माण सामग्री के पेमेंट करने के लिए गए थे। हालांकि वह सभी को पेमेंट नहीं कर सके। पत्नी का कहना है कि पति निर्माणाधीन मकान से करीब 12 बजे निकल गए थे। जबकि करीब 2 बजे के आसपास उनके ट्रेन से कट जाने की जानकारी मिली। ऐसे में 12 से दो बजे के बीच वह कहां रहे अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मकान बनवाने के लिए लोन भी पास कराया था।
पेमेंट हुई नहीं तो कहां गई नकदी, मोबाइल भी गायब
आरोप यह भी है कि मृतक के पास करीब 50 हजार रुपए पहले से थे और 50 हजार रुपए पत्नी ने मकान निर्माण के लिए दिए थे। ऐसे में करीब एक लाख रुपए लेकर वह घर से निकले थे। हादसे के बाद न तो पुलिस को मृतक का मोबाइल मिला और न ही उनके पास से कोई नकदी मिलने की बात सामने आई है। ऐसे में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोबाइल और नकदी आखिर गई कहां।
घटनास्थल तक कैसे पहुंचे यह भी रहस्य
मृतक अपने घर से माढ़रमऊ स्थित निर्माणाधीन घर तक कैसे पहुंचे उसके बाद वहां से घटनास्थल कैसे गए अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घर से घटनास्थल के बीच की दूरी करीब 6 किलोमीटर है। ऐसे में वहां तक कैसे पहुंचे रहस्य बरकरार है। फिलहाल पत्नी ने केस दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच किए जाने की मांग सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस से की है।
यह थी पूरी वारदात
कौशांबी जनपद के रहने वाले दरोगा ध्यान सिंह यादव लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड थे। जालौन जनपद में हुए ट्रांसफर के बाद वह फिलहाल ज्वाइनिंग लीव काट रहे थे। उनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में सिपाही के पद पर तैनात है। घटना वाले दिन वह घर से शेविंग कराने और अपने निर्माणाधीन मकान में मजदूरी और सामग्री के पेमेंट के लिए निकले थे। दोपहर में उनका शव थानाक्षेत्र के ही बक्कास रेलवे स्टेशन के पास मझिंगवां गांव में क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला। शुरुआती जांच में पता चला था कि उनकी मौत ट्रेन से कट जाने के कारण हुई थी। ADCP साउथ राजेश यादव ने बताया था कि पुलिस को दोपहर करीब दो बजे मामले की सूचना मिली थी। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया था।