TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ स्वच्छता अभियान: मैन्युअल स्वीपिंग से 250 किलोमीटर की हुई सफाई, सड़क किनारे पड़ा कचरा शिवरी प्लांट में पहुंचा
लखनऊ नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के तहत जोन 1, 3, 6 और 7 में एक बड़ा सफाई अभियान चलाया है। इस अभियान में मैकेनिकल और मैन्युअल स्वीपिंग दोनों का उपयोग किया।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के तहत जोन 1, 3, 6 और 7 में एक बड़ा सफाई अभियान चलाया है। इस अभियान में मैकेनिकल और मैन्युअल स्वीपिंग दोनों का उपयोग किया गया है। ताकि नवाबों के शहर लखनऊ को साफ और कचरा मुक्त बनाया जा सके। वहीं मैकेनिकल स्वीपिंग द्वारा 2850 किलोमीटर और मैन्युअल स्वीपिंग द्वारा 250 किलोमीटर की सफाई की गई। सड़कें और डिवाइडर पूरी तरह से धूल, गंदगी और कचरे से मुक्त किए गए हैं। इस सफाई अभियान से शहर के प्रमुख सड़कों और डिवाइडरों का दृश्य बदल गया है।
स्वच्छता के लिए नई नियुक्तियां
वहीं लखनऊ स्वच्छता अभियान के अधिकारियों और सफाई मित्रों के अथक प्रयासों से शहर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस पहल से ना केवल सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो रही है। बल्कि नए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हो रहे हैं। बता दें कि इस अभियान के तहत सड़क किनारे पड़े कचरे को एकत्र कर शिवरी प्लांट तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाया गया। जहां उसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि कचरे का उचित निस्तारण हो और पर्यावरण पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। वहीं स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत बनाने हेतु जोन 3 में सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 75 नए सफाई मित्रों की नियुक्ति की गई, जिससे सफाई कार्यों में और अधिक गति आएगी।
नगर निगम ने शहर के लोगों से की अपील
लखनऊ स्वच्छता अभियान अधिकारियों और सफाई मित्रों के अथक प्रयासों से शहर स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लक्ष्य को और गति मिली है। लखनऊ स्वच्छता अभियान के इस पहल से न केवल सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है, बल्कि नए सफाई मित्रों की नियुक्ति से रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं। शहर की साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने राजधानी के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भाग लें और शहर को स्वच्छ लखनऊ सुंदर लखनऊ बनाने के संकल्प को साकार करें।