TRENDING TAGS :
Lucknow Traffic Diversion: सावधान! गणेश चतुर्थी के मद्देनजर यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें लिस्ट
Lucknow Traffic Diversion: गणेश चतुर्थी पर्व (10 दिवसीय) के अवसर पर 19 से 28 सितंबर तक मूर्ति विसर्जन/शोभायात्रा के मद्देनजर यातायात के सुगम संचालन हेतु आवश्यकतानुसार वाहनों को प्रतिबंधित एवं डायवर्जन किया जायेगा।
Lucknow Traffic Diversion: यदि आप लखनऊ में रहते हैं तो सावधान हो जाएं। गणेश चतुर्थी पर्व (10 दिवसीय) के अवसर पर 19 से 28 सितंबर तक मूर्ति विसर्जन/शोभायात्रा के मद्देनजर यातायात के सुगम संचालन हेतु आवश्यकतानुसार वाहनों को प्रतिबंधित एवं डायवर्जन किया जायेगा। यह डायवर्जन 21/23/24/25/26/27/28 सितंबर को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक चलता रहेगा।
यातायात डायवर्जन
1- फैजाबाद की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को जीटीआई से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जायेगा। यहां से वह अपने गन्तव्य स्थान समता मूलक, गॉधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग आ-जा सकेगा।
2- सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज/सिटी बसें मड़ियांव, पुरनियां/डालीगंज रेलवे क्रासिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुये कैसरबाग जायेगीं तथा वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगें।
3- चौक डालीगंज पुल की ओर से आने वाले सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
4- डालीगंज पुल इक्का तॉंगा स्टैण्ड चौराहा से आने वाला यातायात गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा कालेज की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात गोमती नदी पुल पार कर या सीधे उमरावसिंह धर्मशाला होकर, आई0टी0चौराहा की ओर से अपने गन्तब्य को जा सकेगा।
5- टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नही नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
6- निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात आईटी चौराहा से बायें/दाहिने मुड़कर समथर पेट्रोल पम्प होते हुए निशातगंज/डालीगंज पुल से अपने गन्तब्य को जा सकेगा।
7- कैसरबाग/सीडीआरआई, क्लार्क अवध तिराहा की ओर से आने वाले यातायात सुभाश चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा। बल्कि यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैयाझील तिराहा की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेगा।
8- हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेन्ज, सीडीआरआई या चिरैयाझील से होकर अपने गन्तब्य को जा सकेगा।
9- हनुमान सेतु नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात आई0टी0 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।