TRENDING TAGS :
Lucknow Traffic Diversion: सावधान! इस रूट पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देखें चार्ट
Lucknow Traffic Diversion: दिनांक 08 जुलाई एवं 09 जुलाई 2023 को रिंग रोड ओवरब्रिज पर गार्डर चढ़ाने का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते सुबह 08 बजे से शाम 08 बजे तक सेक्टर 25 से खुर्रमनगर तक यातायात व्यवस्था बाधित रहेगा।
Lucknow Traffic Diversion: यदि आप लखनऊ में रहते हैं तो सावधान हो जाएं। नहीं तो चालानी कार्यवाही हो सकती है। क्योंकि दिनांक 08 जुलाई एवं 09 जुलाई 2023 को रिंग रोड ओवरब्रिज पर गार्डर चढ़ाने का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते सुबह 08 बजे से शाम 08 बजे तक सेक्टर 25 से खुर्रमनगर तक यातायात व्यवस्था बाधित रहेगा। यदि शनिवार को आप इस रूट पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो टाल दें। नहीं तो आप को दौड़ना पड़ सकता है। आठ और नौ जुलाई को सेक्टर 25 से खुर्रमनगर के बीच संचालित होने वाले यातायात का डायवर्जन इस प्रकार रहेगा-
छोटे वाहनों का डायवर्जन
- जगरानी से सेक्टर 25 की ओर जाने वाले वाहन, पिकनिक स्पॉट से फरीदी ढाल होते हुये इन्दिरा नगर थाना मोड़ होकर मुंशीपुलिया को जा सकेगा।
- सेक्टर 25 से खुर्रम नगर की ओर जाने वाले वाहन, सेक्टर 19 से बांये मुड़कर पद्मश्री के0के0 सक्सेना मार्ग से अक्षरधाम अपार्टमेंट से दाहिने आर.आर. बन्धा रोड से सर्वोदय नगर पुल से रहीमनगर या वायरलैस चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
भारी वाहनों (जिसे शहर के अन्दर चलने की अनुमति प्राप्त है) का डायवर्जन
- अयोध्या रोड से आने वाले वाहन टेढ़ी पुलिया, इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुये पॉलीटेक्निक चौराहा से पहले बांये रैम्प से 1090 या बादशाह नगर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें।
- सीतापुर की ओर से आने वाले वाहन, इंजीनियरिंग कॉलेज से दाहिने राम राम बैंक तिराहा से विकास नगर के पीछे से होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें।
बता दें कि किसान पथ के आसपास रिंगरोड प्रोजेक्ट के तहत कुल 65 किमी का काम पूरा हो चुका है। जबकि आउटर रिंग रोड का पूरा कार्य 2024 तक पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आउटर रिंग रोड लखनऊ में इंटर करने और शहर से बाहर जाने वाले पांच राष्ट्रीय और छह राज्य हाइवे को पार करती है।