×

Lucknow Traffic Diversion: सावधान! मोहर्रम के अवसर पर इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन,देखें लिस्ट

Lucknow Traffic Diversion: 19 और 20 जुलाई 2023 को पहली मोहर्रम (शाही जरी का जुलूस) के जूलूस के अवसर पर यातायात डावर्जन रहेगा।

Anant Shukla
Published on: 17 July 2023 5:25 PM IST (Updated on: 18 July 2023 7:40 AM IST)
Lucknow Traffic Diversion: सावधान! मोहर्रम के अवसर पर इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन,देखें लिस्ट
X
Lucknow Traffic Diversion due to muharram (Photo-Social Media)

Lucknow Traffic Diversion: अगर आप लखनऊ में रहते हैं तो सावधान हो जाएं। 19 और 20 जुलाई 2023 को पहली मोहर्रम (शाही जरी का जुलूस) के जुलूस के अवसर पर यातायात डावर्जन रहेगा। घर से निकलने से पहले लिस्ट देख कर निकलें नहीं तो चालानी कार्यवाही भी हो सकती है। डायवर्जन शाम छह बजे से जुलूस की समाप्ती तक रहेगी।

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

  • सीतापुर रोड की ओर से आने वाले यातायात डालीगंज रेलवे कासिंग से पक्का पुल होते हुये बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगें। बल्कि इस तरफ से आने वाले यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से चौराहा नं०-08, आई०टी० चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे।
  • हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं सकेगें। बल्कि चौक, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।
  • कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि ये वाहन डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियाँव होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • कैसरबाग से हरदोई रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्का पुल की और नहीं जा सकेंगे। बल्कि शाहमीना तिराहे से बॉये मेडिकल कॉलेज, चौक, कोनेश्वर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।
  • हुसैनाबाद की ओर से आने वाले सभी वाहन हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि ये वाहन हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें। जबकि तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद की ओर नहीं जा सकेगें।
  • चौक चौराहा से खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (समी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेगें। बल्कि सभी वाहन चौक चौराहा से मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कालेज चौराहा या कोनेश्वर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।
  • नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाले सभी वाहन रूमी गेट की तरफ नही जा सकेगें। बल्कि यह सभी वाहन चौक चौराहा, ठाकुरगंज या चरक चैराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
  • मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई कोई भी वाहन नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगें।
  • शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़ा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। बल्कि यह सभी वाहन मेडिकल कालेज चौराहा, मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
  • नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर और छोटे इमामबाड़े की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह वाहन मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा या बन्धा रोड नया पक्का पुल होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।
  • नया पुक्का पुल बन्धा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह वाहन नया बन्धा पुल पार कर खदरा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल / बाजार खाला होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • मेडिकल क्रॉस (चरक) चौराहे सामान्य यातायात नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमण्डी नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क ( रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर कोई यातायात नही आ सकेगा। बल्कि यह यातायात बन्धा रोड या नया पक्का पुल होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घण्टा घर तिराहा से छोटा इमामबाडा तक जूलूस के मार्ग पर यातायात के लिये पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

आपातकाल के दौरान जैसे-एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी ट्रैफिक पुलिस / स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान भी अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story