TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Traffic Diversion: सावधान! वन डे वर्ल्डकप के चलते यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें लिस्ट

Lucknow Traffic Diversion: क्रिकेट मैच के दौरान 12 अक्टूबर को 12.00 बजे से चार बजे तक एवं आठ बजे से मैच समाप्ति तक आवश्यकतानुसार छोटे वाहनो/बसों का डायवर्जन रहेगा।

Anant kumar shukla
Published on: 12 Oct 2023 3:53 PM IST
Lucknow Traffic Diversion Due to ODI World Cup 2023
X

Lucknow Traffic Diversion Due to ODI World Cup 2023 (Photo-Social Media)

Lucknow Traffic Diversion: भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी, (इकाना) इण्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, शहीद पथ, गोमतीनगर विस्तार में दिनांक 12 अक्टूबहर से 03 नवंबर तक विभिन्न तिथियों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अंतर्गत ONE DAY WORLD CUP-2023 के क्रिकेट मैचों के आयोजन के चलते 12 अक्टूबर को दो बजे से आस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के मध्य क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। क्रिकेट मैच के दौरान 12 अक्टूबर को 12.00 बजे से चार बजे तक एवं आठ बजे से मैच समाप्ति तक आवश्यकतानुसार छोटे वाहनो/बसों का डायवर्जन रहेगा।

रूट डायवर्जन

1- कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य यातायात कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड/कानपुर रोड की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात पालीटेक्निक चौराहा/इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा/समतामूलक चौराहा/लालबत्ती चौराहा/ करियप्पा चौराहा/ तेलीबाग चौराहा/बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

2- शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा कानपुर रोड से सामान्य यातायात शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड/अयोध्या रोड की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात बाराबिरवा चौराहा/बंगलाबाजार चौराहा/तेलीबाग चौराहा/करियप्पा चौराहा/लालबत्ती चौराहा/1090 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

3- गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से सामान्य यातायात गोसाईगंज कस्बा तिराहा से अहिमामऊ की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात गोसाईगंज कस्बा तिराहा से बांये मुड़कर आदर्श कारागार के सामने से होते हुये मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

4- उतरेठिया अण्डरपास चौराहा/रायबरेली रोड/कैण्ट रोड से सामान्य यातायात उतरेठिया अण्डरपास चौराहा से शहीद पथ पर चढ़कर अहिमामऊ चौराहा/कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात मोहनलालगंज होते हुये अथवा तेलीबाग चौराहा/ बाराबिरवा चौराहा/करियप्पा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

5- हुसड़िया अण्डरपास चौराहा से सामान्य यातायात हुसड़िया अण्डरपास चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा/शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायातशहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

6- लालबत्ती चौराहा से सामान्य यातायात लालबत्ती चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा/सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड /कानपुर रोड की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

आज (12 अक्टूबर) को रात्रि में भारी/बड़े वाहनों का डायवर्जन/नो-इण्ट्री का समय रात्रि 11.00 बजे से न होकर क्रिकेट मैच समाप्ति के उपरान्त यातायात सामान्य होने तक रहेगा।

इकाना क्रिकेट स्टेडियम तक वाहनों का आवागमन मार्ग

1-कमता की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ शहीद पथ रैम्प से नीचे उतरकर बांये मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर लगभग 1.5 किमी0 आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बांये मुड़कर निर्धारित पार्किग में पार्क होगी।

2-शहीद पथ मोड़ की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ अण्डरपास चौराहा से दाहिने मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर लगभग 1.5 किमी0 आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बांये मुड़कर निर्धारित पार्किग में पार्क होगी।

3-कैण्ट/अर्जुनगंज बाजाऱ की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ अण्डरपास चौराहा से सीधे सुल्तानपुर रोड पर लगभग 1.5 किमी0 आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बांये मुड़कर निर्धारित पार्किग में पार्क होगी।

4-सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर निर्धारित पार्किग में पार्क होगी।

दर्शकगणों का प्रवेश

1-ईस्ट स्टैण्ड के दर्शकगण इकाना क्रिकेट स्टेडियम गेट नं0-5 से प्रवेश करेगें।

2-वेस्ट स्टैण्ड के दर्शकगण इकाना क्रिकेट स्टेडियम गेट नं0-2 से प्रवेश करेगें।

3-नार्थ स्टैण्ड के दर्शकगण इकाना क्रिकेट स्टेडियम गेट नं0-1 से प्रवेश करेगें।

4-साउथ स्टैण्ड के दर्शकगण इकाना क्रिकेट स्टेडियम गेट नं0-3 से प्रवेश करेगें।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story